विज्ञापन
11 months ago

SL vs BAN T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला शनिवार (8 जून) को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच डलास में खेला गया. इस मैच में जुझारू प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम 2 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. श्रीलंका की तरफ से दिए गए 125 रन के लक्ष्य को बांग्लादेशी टीम ने 6 गेंद शेष रहते 8 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. (LIVE SCORECARD)

टीम के लिए 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदयोय सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए टीम के लिए 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 4 छक्के और 1 चौका निकला. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 38 गेंद में 36 रन का योगदान दिया. 

श्रीलंकाई टीम की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज नुवान तुषारा रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च कर सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मथीशा पथिराना ने 2 और दासुन शनाका एवं धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट चटकाए.

124 रन बनाने में कामयाब हुई थी श्रीलंका

इससे पहले डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए पथुम निसांका अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हालांकि, वह अपने अर्धशतक से महज 3 रन से चूक गए. 

बांग्लादेश की तरफ से सीएसके के स्टार ने बिखेरा जलवा 

बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में आईपीएल में सीएसके के लिए शिरकत करने वाले तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन खर्च कर 3 सफलता प्राप्त की.

रहमान के अलावा रिशद हुसैन ने भी 3 विकेट चटकाए. मगर वो रहमान के अपेक्षा थोड़े महंगे रहे. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा तस्कीन अहमद ने 2 और तजीम हसन साकिब ने 1 सफलता प्राप्त की.

दोनों टीमें इस प्रकार थीं

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वनिंडु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश : तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब

SL vs BAN LIve update: बांग्लादेश ने श्रीलंका को किया चित

टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच डलास में खेला गया. इस मैच में जुझारू प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम 2 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

SL vs BAN LIve update: पथुम निसांका की उपयोगी पारी, श्रीलंका ने बनाए 124 रन

डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाने में कामयाब हुई है. पारी का आगाज करते हुए पथुम निसांका अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हालांकि, वह अपने अर्धशतक से महज 3 रन से चूक गए. विपक्षी टीम की तरफ से इस मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान और रिशद हुसैन 3-3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

SL vs BAN LIve update: श्रीलंका ने 12 ओवर में ठोका 87 रन, डी सिल्वा और असलांका क्रीज पर

श्रीलंका की बल्लेबाजी पारी के 12 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 12 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में धनंजय डी सिल्वा (13) के साथ चरिथ असलांका (11) क्रीज पर मौजूद हैं. 

SL vs BAN LIve update: श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वनिंडु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com