विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 09, 2022

Sri Lanka crisis: कुछ ऐसे प्रदर्शनकारियों ने टेस्ट मैच के जरिए की आवाज बुलंद, जयसूर्या बोले, हालात बर्दाश्त से बाहर हुए, video

दिन के खेल की समाप्ति के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि वास्तव में यह देश बहुत ही मुश्किल में है. लोग बाहर  सड़कों पर अपनी बात कह रहे हैं. हम केवल उनकी बात सुन सकते हैं. मैच में नाबाद 145  रन की पारी खेलने वाले स्मिथ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के शोर-शराबे का मैच पर असर नहीं पड़ा

Read Time: 21 mins
Sri Lanka crisis: कुछ ऐसे प्रदर्शनकारियों ने टेस्ट मैच के जरिए की आवाज बुलंद, जयसूर्या बोले, हालात बर्दाश्त से बाहर हुए, video
स्टेडियम के पास गॉल फोर्ट पर प्रदर्शनकारियों ने चढ़कर जमकर नारेबाजी की
नई दिल्ली:

श्रीलंका में और ज्यादा गहराए आर्थिक संकट और शनिवार को देश में हुए भयंकर विरोध प्रदर्शन के बीच उसके दिग्गज पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने कहा है कि उनके देश के लोग के लिए हालात अब बर्दाश्त से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पिछले कई दिनों से कतारों में लगे हुए हैं और अब ये इस स्थिति का सामना नहीं कर सकते.उन्होंने कहा कि हम पिछले काफी लंबे समय से धैर्य के साथ इंतजार कर रहे थे. नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति के बाद लोग इंतजार कर रहे थे कि कुछ अच्छा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए विरोध प्रदर्शन के तहत हजारों की संख्या में विशाल भीड़ राष्ट्रपति भवन में घुस गयी, तो भीड़ ने प्रधानमंत्री के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया. 

Advertisement

इस प्रदर्शन का असर गॉल में खेले जा रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच तक भी जा पहुंचा. प्रदर्शनकारी गॉल स्टेडियम के बाहर जमा हो गए, तो वहीं करीब सौ के आस-पास प्रदर्शनकारी खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के शुरुआती सत्र के दौरान स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर स्थित गॉल फोर्ट की दीवार पर चढ़ गए. ये तमाम लोग देश में वित्तीय कुप्रबंधन के लिए राष्ट्रपति गोटाबाया राजापक्षे के विरोध में नारे लगा रहे थे. दरअसल इन प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय जगत तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मैच का सहारा लिया. इन्हें मालूम था कि अगर यह कैमरे और खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींचेंगे, तो उनकी बात कई देशों तक पहुंचेगी. इसी के तहत जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हुयी, ठीक वैसे ही इन प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के विरोध में जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया और ये बहुत ही उग्र तरीके से उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. ये घटना कोलंबो में राष्ट्रपति भवन में घुस गए हजारों प्रदर्शनकारियों की घटना से करीब दो घंटे पहले ही घटी. 

Advertisement

दिन के खेल की समाप्ति के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि वास्तव में यह देश बहुत ही मुश्किल में है. लोग बाहर  सड़कों पर अपनी बात कह रहे हैं. हम केवल उनकी बात सुन सकते हैं. मैच में नाबाद 145  रन की पारी खेलने वाले स्मिथ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के शोर-शराबे का मैच पर असर नहीं पड़ा.  उन्होंने कहा कि आप बहुत ज्यादा शोर सुन सकते हैं, लेकिन इससे मैच पर कोई असर नहीं पड़ा.  स्मिथ जब क्रीज पर ही थे, जब प्रदर्शनकारी लंच से कुछ देर पहले किले की वॉल पर चढ़ गए.  उन्होंने कहा कि सुब मैंने इन लोगों को देखा, लेकिन मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

 इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के 

ENG vs IND: भारत की पहले मैच की इस बड़ी गलती की जोर-शोर से चर्चा थी, कहीं आज दोहराएंगे तो नहीं रोहित? 

Advertisement

Wimbledon Final: ग्लैंड में उमरान मलिक, सिराज और आवेश खान ने ईद उल अज़हा की नमाज अदा की, Photos शेयर कर दी शुभकामनाएं 

Advertisement

कमेंटेटर और मैच अधिकारी प्रदर्शनकारियों को लेकर काफी रुचिकर दिखाई पड़े. इन्होंने स्टेडियम की बॉलकनी से अपने मोबाइल से तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. शनिवार को श्रीलंका में जो प्रदर्शन हुए, उनमे से गॉल स्टेडियम के बाहर निकाली गयी रैली भी एक थी.

पूरे दिन भीड़ स्टेडियम के बाहर खड़ी रही और ये तमाम लोग श्रीलंका के झंडे लहरा रहे थे. एक प्रदर्शनकारी जैनिथ मलिंगा ने कहा कि मेरी पत्नी और मैं पूरे पिछले दो महीने से दिन में एक बार भोजन कर रहे हैं, जिससे हमारे बच्चे तीन  समय खाना खा सकें. यहां देश के हालात पूरी तरह से गड़बड़ हैं. यह वह श्रीलंका नहीं है, जिसका हमने सपना देखा था. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
श्रेयस अय्यर के साथ नजर आई दुबई की मॉडल, ब्यूटी क्वीन नाम से है मशहूर, जानें सबकुछ
Sri Lanka crisis: कुछ ऐसे प्रदर्शनकारियों ने टेस्ट मैच के जरिए की आवाज बुलंद, जयसूर्या बोले, हालात बर्दाश्त से बाहर हुए, video
Sandeep Lamichhane denied US visa Nepal cricket team T20 World Cup 2024
Next Article
युवा स्टार पर टूटा मुसीबत का पहाड़, T20 वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;