मुरली विजय के अलावा इस क्रिकेटर का दिग्गज खिलाड़ी की वाइफ से रहा अफेयर, बाद में कर ली शादी

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय (Murali Vijay) का दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की पहली वाइफ निकिता से अफेयर रहा था. जिसके कारण दिनेश कार्तिक ने अपनी पहली वाइफ को तालाक दिया उसके बाद मुरली विजय ने निकिता से शादी कर दी

मुरली विजय के अलावा इस क्रिकेटर का दिग्गज खिलाड़ी की वाइफ से रहा अफेयर, बाद में कर ली शादी

उपुल थरंगा ने दोस्त की वाइफ से की शादी

खास बातें

  • मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक की पहली वाइफ से की शादी
  • श्रीलंका क्रिकेटर उपुल थरंगा का दिलशान की पहली वाइफ से रहा अफेयर
  • उपुल थरंगा ने दिलशान की पहली वाइफ निलंका विथानगे से की शादी

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय (Murali Vijay) का दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की पहली वाइफ निकिता से अफेयर रहा था. जिसके कारण दिनेश कार्तिक ने अपनी पहली वाइफ को तालाक दिया उसके बाद मुरली विजय ने निकिता से शादी कर दी. वहीं, अब दिनेश कार्तिक भी दूसरी शादी कर अपना घर बसा चुके हैं. कार्तिक ने स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से सास 2015 में शादी की. बता दें कि पहले दिनेश और मुरली विजय दोस्त हुआ करते थे लेकिन साल 2012 के आईपीएल के दौरान कार्तिक की वाइफ निकिता की दोस्ती विजय से हुई. यह दोस्ती इतनी बढ़ी कि विजय और निकिता एक दूसरे से प्यार कर बैठे. जब कार्तिक को दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो कार्तिक ने निकिता को तालाक देने का फैसला किया. जिस समय निकिता को कार्तिक ने तालाक दिया उस समय वो मां बनने वाली थी. दिनेश के तालाक देने के बाद विजय ने साल 2012 में निकिता से शादी की और बच्चे को भी अपनाया. इस समय दोनों अपने मैरिज लाइफ में काफी खुश हैं.

#moretolife @niki.vijay

A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on

वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) की पहली वाइफ निलंका विथानगे का अफेयर श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उपुल थरंगा  (Upul Tharanga) से रहा. बता दें कि थरंगा के साथ वाइफ  निलंका का अफेयर की खबर मिलने के बाद दिलशान ने 2008 में अपनी पहली वाइफ को तालाक दे दिया. जिस समय दिलशान ने निलंका को तालाक दिया उस समय दोनों को एक बेटा भी था. तालाक के बाद दिलशान ने अपने पहले बेटे को अपनाया नहीं बल्कि पहली वाइफ के साथ ही जाने दिया.

खबरों की मानें तो दिलशान औऱ उनकी वाइफ निलंका की शादी अच्छे दौर से नहीं गुजर रही थी, अक्सर दोनों एक दूसरे से झगड़ा करते रहते थे. यही कारण था कि दिलशान पहली वाइफ निलंका से अलग रहने लगे थे. इसी दौरान निलंका और थरंगा नजदीक आए और दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. साल 2008 में दिलशान के तालाक देने के बाद थरंगा ने निलंका के साथ शादी कर दी. बता दें कि दिलशाल ने भी निलंका को तालाक देने के बाद अपनी दोस्त मंजूला से दूसरी शादी कर ली. बता दें कि दिलशान से दूसरी शादी से दो बच्चे हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भले ही निजी जिन्दगी में दिलशान और थरंगा के रिश्ते अच्छे नहीं रहे लेकिन श्रीलंका टीम की ओर से खेलते समय दोनों अपने निजी रिश्ते को कभी हावी होने नहीं दिया. दोनों ने श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) के लिए कई यादगार पारियां भी खेली. एक तरफ जहां दिलशान श्रीलंका क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर जाने गए.

दिलशान ने अपने करियर में 87 टेस्ट खेले और इस दौरान 5492 रन बनाए जिसमें 16 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे में दिलशान के नाम 22 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है.

My Life

A post shared by Tillakaratne Dilshan (@tmdilshan_23) on

टी-20 इंटरनेशनल में दिलशान ने 120 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 80 मैच खेलकर कुल 1889 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल रहा. वहीं, थरंगा ने अपने करियर में अबतक 31 टेस्ट मैच खेलकर 1754 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहा. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 235 मैच खेलकर 6951 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहा. थरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए कप्तानी भी की है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com