श्रीलंका की मेजबानी को तैयार पाकिस्तान, घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

श्रीलंका की मेजबानी को तैयार पाकिस्तान, घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी श्रीलंका टीम

खास बातें

  • कराची में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खेली जाएगी वनडे सीरीज
  • 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा लाहौर
  • कहा- PCB श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ अपनी चर्चा के परिणाम से खुश है
नई दिल्ली:

PAK vs SL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन दिनों श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket team) की मेजबानी की तैयारी में लगा हुआ है. PCB और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCL) दोनों ने घोषणा की है कि अगले महीने यानी सितंबर में श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस दौरे में श्रीलंका टीम पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं टेस्ट सीरीज के लिए अभी किसी देश की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि इस सीरीज के संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने की उम्मीद है. आगामी पाकिस्तान दौरे की घोषणा करते हुए दोनों बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय के अलगाव के बाद यह दौरा पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. 

West Indies vs India 1st Test Day 3: विराट और रहाणे ने की भारत की बढ़त मजबूत

संयुक्त बयान कहा गया कि वनडे सीरीज 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कराची में खेली जाएगी. वहीं 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खेली जाने वाली टी20 सीरीज की मेजबानी लाहौर करेगा. आपको बता दें कि मार्च 2009 में लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान टीम की बस पर आतंकवादियों हमला होने बाद से यह श्रीलंका का दूसरा पाकिस्तान दौरा होगा. इससे पहले पाकिस्तान में श्रीलंका का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2017 में गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था. श्रीलंका दौरे को लेकर PCB के चैयरमैन एहसान मनि ने कहा,  'PCB श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ अपनी चर्चा के परिणाम से खुश है जिसने पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से बहाल करने के हमारे प्रयासों का समर्थन किया.' उन्होंने कहा, 'इस दौरे से पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों और समर्थकों के लंबे इंतजार का अंत होगा. यह एक ऐसी चीज है जो हमारी नई घरेलू क्रिकेट संरचना में काफी योगदान देगी.' 


अरुण जेटली के निधन पर दिग्गज क्रिकेटरों ने जताया शोक, गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बताया पिता...

एहसान मनि ने कहा, 'पाकिस्तान में मैच खेलने के हमारे अनुरोध का सकारात्मक जवाब देने के लिए हम श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष श्री शम्मी सिल्वा, उनके बोर्ड और खिलाड़ियों के बहुत आभारी हैं.  PCB श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए तत्पर है और उन्हें विश्वास दिलाता है कि अतीत के किसी भी अन्य अंतर्राष्ट्रीय टीम की तरह ही उनकी भी देखभाल की जाएगी.' वहीं SCL के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा, 'PCB और SCL का क्रिकेट संबंध और दोस्ती का एक लंबा इतिहास है और यह निर्णय केवल उस संबंध को मजबूत करता है. SCL क्रिकेट के प्रचार में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और कराची का दौरा करने के लिए उत्सुक है. SCL सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस महीने की शुरुआत में दोनों शहरों का दौरा किया था और एक सकारात्मक रिपोर्ट दी थी जिससे हमारे निर्णय लेने का काम आसान हो गया.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..