बॉल टैम्‍परिंग मामला: श्रीलंका के कप्‍तान दिनेश चंदीमल ने एक मैच के बैन के खिलाफ अपील की

बॉल टैम्‍परिंग मामला: श्रीलंका के कप्‍तान दिनेश चंदीमल ने एक मैच के बैन के खिलाफ अपील की

इस बैन के अलावा दिनेश चंदीमल पर दो मैच प्वाइंट और 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था (ICC फोटो)

खास बातें

  • मामले में चंदीमल पर लगा है एक टेस्‍ट का बैन
  • अम्‍पायरों ने उन पर लगाया था बॉल टैम्‍परिंग का आरोप
  • इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन की है घटना
दुबई:

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंदीमल ने उन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)की ओर से लगाए गए एक टेस्ट मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है. क्रिकेट की शीर्ष संस्‍था ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. मैदान पर मौजूद अम्‍पायरों अलीम दार, इयान गोउल्ड और तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने चंदीमल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था. आईसीसी ने अपने ट्वीट पर कहा, "चंदीमल ने मैच रेफरी द्वारा उन पर बॉल टेम्परिंग के आरोप के तहत लगाए गए एक मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है."

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम का एक क्रिकेटर डोप टेस्ट में हुआ नाकाम, लग सकता है बैन

इस अपील के बाद चंदीमल अपनी टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर मौजूद होंगे. ऐसे में इस मामले की सुनवाई के लिए आईसीसी न्यायिक आयुक्त की नियुक्ति करेगी. इस प्रतिबंध के अलावा, चंदीमल पर दो मैच प्वाइंट और 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगा था.


वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चंदीमल पर लगे इन आरोपों को लेकर  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) खुलकर उनके और टीम के अन्‍य खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आया है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज के जरिए कहा था कि वह अपनी टीम के किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ लगे असंगत आरोपों से उसका बचाव करेगा. श्रीलंका बोर्ड ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा था, 'टीम प्रबंधन ने हमें यह बताया है कि श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है. ऐसे में अगर किसी भी प्रकार का गलत आरोप लगाया जाता है, तो बोर्ड अपनी टीम के किसी भी खिलाड़ी के बचाव में जरूरी कदम उठाएगा."