विज्ञापन

SRH vs RR, 2nd Match: संजू सैमसन हैं 'नंबर-1' के नंबर वन बल्लेबाज, आंकड़ों पर फिर से लगा दी मुहर

Sanju Samson: राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की. सैमसन ने 37 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों से दिखाया कि वह आगे मैचों में क्या करेंगे

SRH vs RR, 2nd Match: संजू सैमसन हैं 'नंबर-1' के नंबर वन बल्लेबाज, आंकड़ों पर फिर से लगा दी मुहर
SRH vs RR, 2nd Match: संजू ने पूरी तरह फिट न होने के बावजूद बेहतरीन बल्लेबाजी की
नई दिल्ली:

Samson's super record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 202) में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर अभियान की  शुरुआत की, लेकिन रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साबित कर दिया कि वह 'नंबर-1'के नंबर वन बल्लेबाज हैं. यूं तो यह बात मैच से पहले ही  स्थापित हो चुकी थी, लेकिन सीजन के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ संजू (Sanju Samson's super record) ने एक बार फिर से दिखा दिया कि जो आंकड़े बोल रहे हैं, एकदम सही बोल रहे हैं. 

संजू का इस मामले में कोई तोड़ नहीं!

कोई यूं ही 'नंबर-1' का नंबर वन बल्लेबाज नहीं बन जाता. इससे पहले आप कन्फ्यूज हों, बता दें कि आईपीएल के इतिहास में संजू सैमसन सीजन के पहले ही मैच में तूफानी प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं. चलिए आप पहले रविवार के मैच से पहले पिछले आंकड़ों पर गौर फरमा लें.

रन            बनाम         सीजन

74 (32)         CSK            2020

119 (63)      PBKS          2021

55 (27)        SRH           2022

55  (32)      SRH           2023

82* (52)     LSG           2024


ये पिचले पांच उदाहरण हैं, जब संजू ने सीजन के पहल ही मैच में शतक ही नहीं, बल्कि चार अर्द्धशतक जड़े. और रविवार को हैदराबाद के खिलाफ संजू ने सीजन के पहले ही मैच में 37 गेंदों पर 66 रन बनाकर फिर से दिखा दिया कि जब बात सीजन के पहले ही मैच की आती है, तो वह 'नंबर-1' के  नंबर वन बल्लेबाज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: