विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

VIDEO देखें: "अब कम से कम हमारे परिवार में..." तालियों के शोर के बीच सचिन ने ड्रेसिंग रूम में अर्जुन की शर्ट पर लगाया बैज

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने हैदराबाद के खिलाफ विकेट लेकर प्रभावित किया, तो मुंबई (Mumbai Indians) मैनेजमेंट भी उनकी पूरी हौसलाफजायी कर रहा है

VIDEO देखें: "अब कम से कम हमारे परिवार में..." तालियों के शोर के बीच सचिन ने ड्रेसिंग रूम में अर्जुन की शर्ट पर लगाया बैज
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: अर्जुन को बैच लगाते पिता सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुंबई इंडियंस के लिए करियर का आगाज करने के बाद से सभी को अपनी और खींचा है. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 18 रन दिए थे, तो मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले दूसरे मुकाबले में अर्जुन (Arjun Tendulkar) 2.5 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया. अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट किया. और इस प्रदर्शन के बाद वह लेफ्टी युवा पेसर यह तो मैसेज दे ही रहे हैं कि वह अपने खेल का स्तर ऊंचा ले जा रहे हैं. और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के इस प्रदर्शन की मुंबई मैनेजमेंट ने भी अपने ही खास तरीके से हौसलाअफजायी की. 

SPECIAL STORIES:

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के बैट हुए चोरी, किट बैग से पैड्स भी गायब- रिपोर्ट

मैच के बाद ड्रेसिंग में दी गयी स्पीच में मैनेजमेंट की तरफ से अर्जुन की जमकर प्रशंसा की गयी. स्पीच में कहा गया, "नयी गेंद से जैसा हमने सोचा था, हमारे लड़कों ने ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया. वेलडन अर्जुन, आपने मुकाबले में वापसी के लिए अपने स्नायुतंत्रों को नियंत्रित किया. करियर के दूसरे ही मैच में और तनावपूर्ण हालात में आपने  अच्छा प्रदर्शन किया, शाबाश"

इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ड्रेसिंग रूम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बेटे अर्जुन की टी-शर्ट पर मुंबई मैनेजमेंट की तरफ से अपना पीओटीएम ( प्लेयर ऑफ दम मैच) का बैच लगाया. इस मौके पर सचिन ने ज्यादा तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जाते हुए मास्टर ब्लास्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "कम से कम अब हमारे परिवार में एक विकेट तो है."
 

-- ये भी पढ़ें ---

* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: