
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अगर घरेलू राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अगर दो सौ रन के पार नहीं जा सका, तो उसकी सबसे बड़ी वजह शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) रहे. ठाकुर ने भले ही चार ओवरों के कोटे में 34 रन दिए, लेकिन विकेट उन्होंने चार लिए. असर यह हुआ कि सनराइजर्स कोटे के ओवरों में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सके. ठाकुर के इस प्रदर्शन के लिए चौतरफा प्रशंसा मिल रही है, तो वहीं सच और साहस के पहचाने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शार्दूल की खास शब्दों में तारीफ करते हुए X पर मैसेज पोस्ट किया है.
ठाकुर के हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद इरफान ने लिखा, 'शार्दूल का भाग्य उनके लिए काम करता है क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में अपने कौशल पर कड़ा परिश्रम करते हैं.' इरफान ने इस कमेंट के जरिए उन खिलाड़ियों को मैसेज दिया है कि घरेलू क्रिकेट में खेलने के अपने ही मायने हैं. इसमें दो राय नहीं की ठाकुर हमेशा मुंबई के लिए घरेलू मुकाबले में उपलब्ध रहे हैं. फिर चाहे यह रणजी ट्रॉफी हो या विजय हजारे के मुकाबले. और यही वजह है कि ठाकुर पर कभी जंग नहीं लगता. ऐसे में पठान की बात पूरी तरह सही है. और फैंस ने पठान की बात का जोरदार समर्थन किया है.
ज्यादातर मौकों की तरह फैंस ने पठान की बात का जोरदार समर्थन किया है
Well said. Need to recognize the efforts beneath the achievements.
— Vignesh Prabhakaran (@vp_boardroom) March 27, 2025
प्रशंसक भी बात को दिल से महसूस कर रहे हैं
Absolutely incredible. Was unsold, and then picked 2 quick wickets vs Delhi and now vs SRH too
— Cricketism (@MidnightMusinng) March 27, 2025
घरेलू क्रिकेट में शार्दूल के प्रदर्शन को फैंस ने देखा है, सराहा है और इसका असर फैंस के दिलों तक पहुंचा है
Shardul Thakur's ‘luck' is just hard work paying off! 💪🔥 His domestic grind makes the difference.
— Gulanthaivel Kasi (@gh25071999) March 27, 2025
यह प्रशंसक सही कह रहा है कि शार्दूल ठाकुर घरेलू क्रिकेट में खेलकर बेहतर करने का शानदार उदाहरण हैं
Absolutely!
— Over and out (@Over_and_out1) March 27, 2025
Hard work in domestic cricket pays off, and Shardul is proof of that. 🔥💪 pic.twitter.com/YRXszFs5Po
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं