
IPL 2020: SRH Vs KXIP: हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाने से 3 रन से चूक गए. बेयरस्टो को रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने एल्बी डब्यू आउट कर उनके शतक जमाने के सपने पर पानी फेर दिया. बिश्नोई ने बेयरस्टो को आउट करने से पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी आउट किया था. रवि बिश्नोई ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. आईपीएल के इतिहास में बिश्नोई केवल दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में वॉर्नर और बेयरस्टो को आउट करने में सफलता पाई है. ऐसा संयोग साल 2019 के आईपीएल में पहली दफा बना था जब हरभजन सिंह ने एक ही मैच में दोनों बल्लेबाजों को आउट करने का कमाल कर दिखाया था. बेयरस्टो 97 रन पर आउट हुए तो वहीं वॉर्नर अर्धशतक जमाने के बाद 52 रन के योग पर आउट होकर पवेलियन लौटे. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रनों की पार्टनरशिप की. 20 साल के बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी कर दोनों दिग्गजों को पवेलियन भेजकर कमाल कर दिया.
What a knock this has been from @jbairstow21.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020
He smashed 7x4 and 6x6 and batted with a S/R of 176! #Dream11IPL #SRHvKXIP pic.twitter.com/B9E0lm0arX
Bowlers to get both Warner and Bairstow out in the same IPL match:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 8, 2020
Harbhajan Singh, Chennai, 2019
Ravi Bishnoi, Dubai, 2020#IPL2020 #KXIPvsSRH
बता दें कि आईपीएल के 22वें मैच में हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वॉर्नर के द्वारा लिया गया यह फैसला सही साबित हुआ, जब वॉर्नर-बेयरस्टो ने रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप कर पंजाब के गेंदबाजों को खूब परेशान किया.
An over to remember. Two BIG wickets in an over for Bishnoi.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020
Warner departs for 52 followed by the wicket of Bairstow who departs three short of the three-figure mark.#Dream11IPL pic.twitter.com/rxekDvBwEA
बता दें आईपीएल में वॉर्नर का यह 50वां 50 प्लस स्कोर था, आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज ने यह कमाल नहीं किया है. वॉर्नर आईपीएल में पचास 50 प्लस स्कोर बनाने वाले इकतौले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर ने आजके मैच में 40 गेंद का सामना किया औऱ 52 रन बनाए, अपनी पारी में बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 1 छक्के जमाए. इसके अलावा बेयरस्टो ने 55 गेंद पर 97 रन बनाए जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं