विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

SRH vs CSK: आज के मैच में इन दो दिग्गजों के बीच होगी सबसे बड़ी टक्कर, जानिए पिच से लेकर तमाम रिकॉर्ड

SRH vs CSK: यह मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी के लिए बहुत ही अहम तो है ही, साथ ही यह एक ऐसा मैच है, जिसके जरिए चेन्नई के सुपर किंग्स फिर से खुद को जीत के ट्रैक पर ला ला सकते हैं. अगर आज भी उनके हिस्से में आर आती है, तो यह बहुत ही चौंकाने वाली बात होने के साथ ही उनके रास्त को बहुत ही मुश्किल बना जाएगी

SRH vs CSK: आज के मैच में इन दो दिग्गजों के बीच होगी सबसे बड़ी टक्कर, जानिए पिच से लेकर तमाम रिकॉर्ड
SRH vs CSK: केन विलियम्स से एक अच्छी पारी का इंतजार है
दुबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के तहत अब से कुछ ही देर बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगे. और यह मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी के लिए बहुत ही अहम तो है ही, साथ ही यह एक ऐसा मैच है, जिसके जरिए चेन्नई के सुपर किंग्स फिर से खुद को जीत के ट्रैक पर ला ला सकते हैं. अगर आज भी उनके हिस्से में आर आती है, तो यह बहुत ही चौंकाने वाली बात होने के साथ ही उनके रास्त को बहुत ही मुश्किल बना जाएगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले जाने वाले मुकाबला का इंतजार चेन्नई के करोडों फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. चलिए मुकाबले से लेकर तमाम अहम बातें जान लीजिए. 

पिच का हाल 
अभी तक देखा गया है कि दुबई की पिच में बल्लेबाजों और गेदबाजों दोनों के लिए कुछ न  कुछ रहा है. बल्लेबाजों को यहां जमने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन एक बार निगाहें जमने के बाद फिर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है और आज भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. 

मौसम 
मौसम को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और मैच में कोई व्यवधान नहीं पड़ने जा रहा 

यह भी पढ़ें:  ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने IPL में जमाया शतक लेकिन शायद ही किसी को याद हो..


मैदान के आंकड़े

कुल मैच: 61

पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 34 (55 %)

पहलें गेंदबाजी करने वाले की जीत: 26 (43 %)

पहली पाली का औसत स्कोर: 144

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 122

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 211/3

न्यूनतम स्कोर: 71/10

सर्वश्रेष्ठ चेज: 183/5

न्यूनतम बचाव: 134/7

विकेट पेसरों ने चटकाए: 60: 53 %

स्पिनरों ने विकेट चटकाए: 39.47 %

पिछले 5 मैचों के शीर्ष स्कोरर:

हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (233, 46.6 औसत)

चेन्नई:  फैफ डु प्लेसी (177, 44.25)

यह भी पढ़ें:  इरफान पठान बोले- इस तरह से हैदराबाद के खिलाफ जीत सकती है चेन्नई सुपरकिंग्स


पिछले 5 मैचों के सफल बॉलर:

हैदराबाद: राशिद खान (9 विकेट, औसत-9.44)

चेन्नई: शार्दुल ठाकुर (7 विकेट, 19.86 औसत)


सबसे बड़ा मुकाबला 

ब्रावो vs राशिद खान

ब्रावो ने गेंद खेलीं: 14
आउट हुए: 4
रन बनाए: 9

बैटिंग स्ट्रा. रेट: 64.29

बॉलिंग इकॉ. रेट: 3.50

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com