
SRH Create IPL Historical Record: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के शानदार अर्धशतक बेकार गए, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 44 रनों की शानदार जीत दर्ज की. 287 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए, राजस्थान के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और यशवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले ओवर से ही आक्रामक शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले के अंदर ही 50 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. 4.1 ओवर में तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद, मेहमान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने आए और बीच में दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन भी साथ आए.
दोनों खिलाड़ियों ने 60 गेंदों पर 111 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन सैमसन 37 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उस समय टीम का स्कोर 161 रन था. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर उनका विकेट गिरा. 15वें ओवर में जुरेल 35 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौट गए. अंत में शुभम दुबे (11 गेंदों पर 34 रन) और शिमरॉन हेटमायर (23 गेंदों पर 42 रन) ने तेज पारी खेली, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थी और उनकी टीम 44 रनों से मैच हार गई.
SRH ने बना दिया अनोखा रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया. यह पहली बार हुआ है जब किसी IPL टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस मैच में ईशान किशन ने सबसे तेज बल्लेबाजी की और 225.53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके अलावा अभिषेक शर्मा (218.18), ट्रैविस हेड (216.13), हेनरिक क्लासेन (242.86) और संजय रेड्डी (200) ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं