
आईपीएल (IPL) में स्पॉट फिक्संग में शामिल होने के आरोप में 7 साल का बैन झेल चुके तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी को तैयार हैं. श्रीसंत स्थानीय टी20 टूर्नामेंट में खेलकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. केरल क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में श्रीसंत अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए तस्वीर शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा है कि 'खुद पर भरोसा रखें ,कृपया कभी हार न मानें." श्रीसंत ने लिखा कि अब समय आ गया है कि फिर से वह काम करने का जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. भारत के तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, मेरी बाजुओं को फिर से रोल करने का समय आ गया है, जिस खेल को मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उसे फिर से अपना सबकुछ झोंक देना है.
दूसरे वनडे से पहले स्मिथ हो गए थे बीमार, फिर भी बुरी हालत में मैदान पर उतरे और जमाया शतक
It's just about time to roll my arms again giving the very best to the game I love the most .To all my lovely people ;alwys remember”ur the best version of urself but make sure ur getting better nd better nd be the very best version please don't ever give up“ u r the #family pic.twitter.com/enr6KpIYnJ
— Sreesanth (@sreesanth36) November 30, 2020
श्रीसंत ने तस्वीर शेयर कर फैन्स को सलाह भी दी है और लिखा है कि, मेरे प्यारे दोस्तों, हमेशा याद रखे, आप खुद के सबसे अच्छे संस्करण हैं, लेकिन आप खुद को समय के साथ और भी बेहतर करते जाए, कभी भी हार न मानें.' श्रीसंत के तस्वीर पर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कमेंट किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. रैना ने कमेंट किया और लिखा, शुभकामनाएं मेरे भाई, अच्छा करो, और आगे के लिए शुभकामनाएं, मुझे उम्मीद है अच्छा करोगे. रैना के कमेंट को देखकर श्रीसंत काफी खुश हुए और उन्होंने रिप्लाई करते हुए रैना को जवाब दिया और लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद भाई..आपका प्रोत्साहन और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, आपको और आपके परिवार के प्रति प्यार और सम्मान .. उम्मीद है कि जल्द ही आपसे मिलूंगा.'
Thnks a lot brother..ur encouragement nd support means a lot to me ..,love and respect to u nd family brother.. hopefully c u soon https://t.co/QlKYLjMa3P
— Sreesanth (@sreesanth36) November 30, 2020
बता दें कि श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध इसी साल सितंबर में खत्म हुआ है. श्रीसंत अलप्पुझा में होने वाले टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. श्रीसंत का लक्ष्य 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. भारत का यह तेज गेंदबाज क्रिकेट में वापसी करते हुए प्रेसिडेंट टी20 कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके लिए श्रीसंत खूब प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.
पिछले दिनो भारत की जर्सी पहनकर श्रीसंत प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे. 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने प्रतिबंध झेलने से पहले 27 टेस्ट में 87 विकेट और 53 वनडे में 75 विकेट लेने में सफल रहे थे. टी-20 इंटरनेशनल में श्रीसंत ने 7 विकेट लिए हैं. अपने करियर में श्रीसंत ने 44 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 40 विकेट लिए हैं. फैन्स एक बार फिर श्रीसंत को क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देखने चाह रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.