
कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार को कम करने के लिए 54 दिनों से जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का यह चौथा चरण (Lockdown-4) है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-4 को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार स्पोर्ट्स कांपलेक्स और क्रिकेट स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शकों के जाने की अनुमती नहीं होगी. इस बीच इंटरनेशनल टूर्नामेंट और घरेलू टूर्नामेंट को कराए जाने पर पाबंदी बनी रहेगी. यानि अभी सिर्फ खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए ही स्टेडियम में जा सकते हैं. गृह मंत्रालय इस बारे में आगे क्या दिशा-निर्देश लेकर आती है वो 31 मई के बाद ही पता चलेगा.
In New Lockdown Rules: Sports complexes and stadiums will be permitted to open; however, spectators will not be allowed.
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) May 17, 2020
New Rules will be a big relief for athletes from all sports in the country. All tournaments & events related to sports are currently on hold due to #COVID19
बता दें कि मार्च के बाद से ही खिलाड़ी अपने घरों में बंद हैं. क्रिकेटर हों या फिर एथलीट सभी अपने घर पर रहकर ही अपनी फिटनेस पर वर्क कर रहे थे. अब जब खिलाड़ियों को स्टेडियम जाकर अभ्यास करने की अनुमती मिल गई है तो उम्मीद है कि घरों में बंद खिलाड़ी बाहर आएंगे और अपनी फिटनेस पर फिर से काम करते नजर आएंगे. बता दें कि यदि आईपीएल (IPL) होता है तो यकीनन बंद स्टेडियम में ही सारे मैच खेले जाएंगे. गौरतलब है कि पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च से ही होना था लेकिन कोरोना (COVID-19) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
मालूम हो कि पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के चौथे चरण के बारे में जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा फेज होगा, लेकिन यह पूरी तरह से नए रंग रूप वाला होगा. इसके लिए नए नियम तय किए जाएंगे ताकि बाकी कामों के साथ सामंजस्य बैठाते हुए लोग दो गज दूरी का भी पालन किया जाए.
इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं