वेस्ट इंडीज़ बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 26, 2021 05:52 PM IST

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! रीजा हेंड्रिक्स के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
4.3 ओवर (3 रन) हवा में गेंद लेकिन सीमा रेखा तक नहीं पहुँच पाएगी| बल्लेबाजों के पास काफी समय था तीन भागने के लिए|
4.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 2 रन हासिल किया|
3.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
3.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
3.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल हासिल किया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
2.4 ओवर (0 रन) कैच का मौका लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल उछाल के साथ बल्ले को लगकर शॉर्ट मिड विकेट की ओर हवा में गई| जहाँ से पोलार्ड ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उसके पास एक टप्पा खाकर आई|
2.3 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
2.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 81 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
1.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 6/1 दक्षिण अफ्रीका|
1.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को इस बार लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिल पाया|
1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर की तरफ लाइ गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया, अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद| कीपर ने उसे लपका, कोई रन नहीं हुआ|
1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
1.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिला|
1.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
अगले बल्लेबाज़ कौन?
0.6 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! पहला झटका यहाँ पर अफ्रीका की टीम को लगता हुआ| टेम्बा बवुमा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर रन लेने गए| तभी वहां पर खड़े फील्डर आंद्रे रसेल ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप को को जा लगी| रन आउट की अपील हुई अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप को लगी थी तब बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का इशारा| 4/1 दक्षिण अफ्रीका|
0.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
0.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!!! पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|