
SA vs PAK Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 2 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. इस मैच में एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान जीत जाएगी, लेकिन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने मार्को जानसेन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रनों की जरूरत थी, लेकिन मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट पर 99 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था.लेकिन एक गेंदबाज के रूप में अक्सर मैच जिताने वाले रबाडा ने एक बल्लेबाज के रूप में आक्रमण किया और 26 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. दूसरी तरफ मार्को जानसेन ने 24 गेंदों में 16 रन बनाए. (scorecard
इस हार के साथ ही पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 18 साल बाद टेस्ट मैच जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. चौथे दिन एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने दिन की शुरुआत में तीन विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरू करते हुए ठोस बल्लेबाजी की. मार्करम और बावुमा ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. एडेन मार्करम ने दूसरी पारी में अफ्रीका के लिए 37 रन बनाए, जबकि बावुमा ने 40 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद अब्बास ने 19.3 ओवर में 54 रन देकर 6 विकेट झटके.
Here are the Highlights of South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 4 From SuperSport Park, Centurion
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं