
39.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं बन पायेगा|
39.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑफ़ की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
39.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर ड्राइव करते हुए सिंगल बटोरा|
39.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
39.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| सही फैसला, विकेत्ब के पीछे से पन्त ने भी कहा कि पॉकेट पर लगा है रिव्यु ना ले| टर्न के विरुद्ध खेलने गए थे इस वजह से बीट हुए थे बल्लेबाज़|
38.6 ओवर (1 रन) लेग स्टम्प के काफी बाहर थी ये गेंद जिसे फाइन खेलते हुए रन बटोरा|
38.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
38.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर से बॉल को स्वीप किया एक रन के लिए|
38.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
38.2 ओवर (0 रन) ऊपर की गेंद को ड्राइव किया मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ|
38.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन चहल द्वारा बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
37.6 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| मिलर ने बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
37.5 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड चहल द्वारा| आगे की गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल बटोर लिया|
37.4 ओवर (0 रन) ओह!! कसी हुई गेंद, टर्न के साथ ड्राइव लगाने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|
37.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
37.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
37.1 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
36.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
फेलुक्वायो अगले बल्लेबाज़...
36.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड युजवेंद्र चहल| लाजवाब कैच आगे की तरफ भागते हुए श्रेयस द्वारा| कमाल की फील्डिंग और चहल को दाद देनी होगी कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया| बैक टू बैक विकेट भारत के लिए और अब यहाँ से टीम इंडिया वापसी करने को देखेगी| मिलर के ऊपर अब काफी ज़िम्मेदारी होगी| इस गेंद को ऑफ़ स्टम्प के बाहर से स्वीप लगाया था और हवा में मार बैठे थे| अय्यर ने मिड विकेट बाउंड्री से आगे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा डाईव लगाकर| 218/5 अफ्रीका|
36.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
36.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ मिलर यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स को किस कर थी लेकिन अम्पायर ने इसे नॉट आउट दिया था इस वजह से बल्लेबाज़ सेफ| बल्लेबाज़ ने ली होगी चैन की सांस| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा अलगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था| लेग बाई के रूप में रन आ गया|
36.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
36.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| इस गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ जहाँ से एक रन मिला|
35.6 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| एक सफल ओवर हुआ समाप्त| 216/4 अफ्रीका|
35.5 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर मिलर ने खोला अपना खाता| पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
किलर मिलर अगले बल्लेबाज़...
35.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शिखर धवन बोल्ड जसप्रीत बुमराह| जस्सी को जिस काम के लिए लाया गया था उसमें सफल हुए| एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत| 124 रन बनाकर पवेलियन लौटे बल्लेबाज़| पटकी हुई गेंद को पुल करने गए| बीच बल्ले पर तो लगी गेंद लेकिन टाइमिंग उतनी ख़ास नहीं शायद थकावट की वजह से ऐसा हुआ| हवा में फ्लैट गई गेंद और सीमा रेखा के ठीक आगे धवन तैनात थे जिन्होंने कैच को लपकते हुए थाई फाइव किया| भारत को इस विकेट की सख्त दरकार थी और वो मिल गई| 214/4 अफ्रीका|
35.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
35.2 ओवर (2 रन) इस बार बैकफुट से कवर्स की दिशा में गेंद को पंच कर दिया| पहला रन तेज़ी से भागे, दूसरे की मांग और उसे हासिल किया|
35.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद, थोडा धीमी गति से डाली गई जिसकी वजह से शरीर पर जा लगी|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
39.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| 40 के बाद 228/5 अफ्रीका|