
24.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
24.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
24.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
24.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|
24.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
23.6 ओवर (4 रन) चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए चौका बटोरा|
23.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
23.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
23.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
23.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
23.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
22.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
22.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
22.4 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
22.3 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
22.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
21.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
21.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
21.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
21.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड विकेट की तरफ ड्राइव कर दिया|
21.2 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
21.1 ओवर (2 रन) फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
20.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
20.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
20.4 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल किया|
20.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
20.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
20.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन हो गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
24.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|