भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैन्ड्स, केपटाउन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|


4.4 ओवर (2 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|

4.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

4.2 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

4.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

3.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 3rd ODI: Temba Bavuma hits Jasprit Bumrah for a 4! SA 23/1 (3.1 Ov). CRR: 7.26

2.6 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल किया| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 3rd ODI: Quinton de Kock hits Deepak Chahar for a 4! SA 19/1 (3.0 Ov). CRR: 6.33

2.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे गए और बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए|

ओह!! गेंद में कुछ ख़राबी के कारण अम्पायर ने दूसरी गेंद मंगवाया...

2.4 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

2.3 ओवर (4 रन) चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 3rd ODI: Quinton de Kock hits Deepak Chahar for a 4! SA 13/1 (2.3 Ov). CRR: 5.2

2.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर अफ्रीका टीम को लगता हुआ| दीपक चाहर के हाथ लगी पहली विकेट| जानेमन मलान 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से ऋषभ पंत ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच और जश्न बनाने लगे| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए| 8/1 अफ्रीका| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 3rd ODI: WICKET! Janneman Malan c Rishabh Pant b Deepak Chahar 1 (6b, 0x4, 0x6). SA 8/1 (2.1 Ov). CRR: 3.69

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 3rd ODI: Quinton de Kock hits Jasprit Bumrah for a 4! SA 8/0 (2.0 Ov). CRR: 4

1.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

1.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के पास टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका|

1.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

1.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.6 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बाहर की ओर बल्ले का किनारा लेकर गई और स्लिप फील्डर के आगे टप्पा खाकर गत में गई, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

0.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.3 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.1 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

0.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा, वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, रैसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला

टॉस गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि हमें अब पहले बल्लेबाज़ी करना है तो हमारी कोशिश होगी कि 300 के ऊपर का लक्ष्य भारत के सामने रखा जाए| जाते-जाते बावुमा ने बताया कि हमने आज के मैच के लिए एक ही बदलाव किया है|

टॉस जीतकर बात करने मैदान पर आए भारत के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे| आगे राहुल बोले कि हाँ हम पिछले दोनों मुकाबले में शिकस्त खा चुके है लेकिन अब हमारी कोशिश रहेंगी कि इस अंतिम मैच में जीत हासिल करते हुए घर वापसी करे| जाते-जाते राहुल ने कहा कि हमने आज के मैच में 4 बदलाव किया हैं|

टॉस - भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे इस 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में हमारे साथ जो कि केप टाउन के मैदान पर खेला जा रहा है| वहीँ 2-0 से एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्ज़ा जमाने के बाद मेजबानों की नज़र अब क्लीन स्वीप पर होगी| जबकि टीम इंडिया के लिए मान सम्मान जो पूरी तरह से दाव पर लगा हुआ है उसे बचाने के इरादे से कप्तान राहुल मैदान पर उतरेंगे| ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान राहुल को कुछ नई रणनीतियां बनानी होंगी साथ ही साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम स्कोर बनाना होगा| जबकि भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देगे| तो तैयार हो जाइए एक शानदार मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए|