दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: January 21, 2022 07:11 PM IST

9.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
9.4 ओवर (4 रन) चौका! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर देखने को मिल रही है| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
9.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिलेगा| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
9.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
8.6 ओवर (2 रन) डीप पॉइंट बाउंड्री की दिशा में गेंद को खेलते हुए दो हासिल किये|
8.5 ओवर (4 रन) चौका! कुछ महत्वपूर्ण रन टीम के खाते में आते हुए| इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गया शॉट एक बढ़िया टाइमिंग के साथ जहाँ कोई फील्डर न होने की वजह से चौका मिल गया|
8.4 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
8.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.2 ओवर (0 रन) गति से इस बार बल्लेबाज़ को चकमा दिया, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
8.1 ओवर (1 रन) पैरों पर डालने की कोशिश!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए फाइन लेग से एक रन ले लिया|
7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
7.5 ओवर (4 रन) चौका! रिवर्स स्वीप!! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्पिन को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए पॉइंट से चौका बटोरा| इसी के साथ टीम के 50 रन भी पूरे हुए|
7.4 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
7.3 ओवर (6 रन) छक्का! जले पर नमल छिड़का!! पिछली गेंद पर स्टम्पिंग छूटी थी लेकिन यहाँ स्वीप करते हुए छह रन अपने और टीम के लिए बटोरा|
7.2 ओवर (0 रन) स्टम्पिंग मिस!! ओह!! पन्त ये आपने क्या किया एक आसान सा मौका छोड़ दिया| बल्लेबाज़ आगे आकर शॉट लगाने गए थे लेकिन टर्न से बीट हुए, कीपर उसे लपक नहीं पाए और बल्लेबाज़ को मिला जीवनदान| ये काफी महंगा पड़ सकता है|
7.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुआ एक और कसा हुआ ओवर समाप्त| बल्लेबाज़ को गैप में मारने वाली गेंदे नहीं दे रहे बल्लेबाज़|
6.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| बढ़िया फील्डिंग वहां पर देखने को भी मिली जहाँ फील्डर ने अपने बाएँ ओर गिरते हुए गेंद को रोका|
6.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद लेकिन एक बार फिर से लीडिंग एज देखने को मिला| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे|
6.3 ओवर (2 रन) दुग्गी मिल जायेगी यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई बॉल को पुश किया और गैप से दो रन बटोर लिए|
6.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| पटकी हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
6.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, गैप से एक रन बटोर लिया|
5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक मेडेन ओवर की समाप्ति| टर्न होते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
5.5 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
5.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
5.3 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला गया, गैप नहीं मिल सका|
5.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! टाईट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से खेला|
5.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|