भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 23 जनवरी को होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के साथ जो कि केप टाउन के मैदान पर होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

क्विंटन डी कॉक को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसे हासिल करने के बाद वो बोले कि मैदान पर आकर कुछ रन बनाना अच्छा लगता है। आगे कहा कि मैं बल्लेबाज़ी के दौरान अंत तक अच्छा महसूस कर रहा था। मुझे लगता है कि मैं और जानेमन दोनों एक जैसे खिलाड़ी हैं और हमारे बीच काफी अच्छी समझ है।


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा यहाँ बात करने आये और काफी खुश दिखे। बवुमा ने बात करते हुए बताया कि हम श्रृंखला जीतना चाहते थे और वास्तव में 2 मैचों के बाद ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमारे प्रदर्शन से बहुत सारी सकारात्मक चीज़ें सामने आई हैं| डी कॉक पर बोले कि उन्हें टीम में पाकर अच्छा लगा और उन्होंने हमें फिर से याद दिलाया कि वह हमारे लिए कितने मूल्यवान खिलाड़ी हैं। एक टीम के तौर पर हमें अपनी काबिलियत पर काफी भरोसा है। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो सुपरस्टार होने या व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भरोसा करने पर गर्व करती है। हम वास्तव में कोशिश करते हैं कि एक टीम के रूप में बेहतर करते जाएँ| आगे कहा कि स्पिनरों ने शानदार काम किया है। यह बहुत अच्छी बात है। हम तेज गेंदबाजों पर गर्व करते हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को हमारे लिए खेल जीतते हुए देखना वास्तव में बड़ी बात है। जाते-जाते उन्होंने कहा कि 3-0, 2-1 से बेहतर लगता है और उम्मीद है कि हम अंतिम गेम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अफ्रीकी टीम घर पर कुछ बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं| आगे कहा कि हम बीच में काफी गलतियाँ कर रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छी सीख है| राहुल आगे कहते है कि हम एक ऐसी टीम हैं जो जीतने पर बहुत गर्व महसूस करती है, लेकिन हमारे लिए अच्छी सीख है और उम्मीद है कि हम यहाँ से सीखते हुए आगे बढ़ें| मध्यक्रम में साझेदारियां महत्वपूर्ण हो जाती हैं और जब हम एक बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश कर रहे होते हैं तो बीच के ओवरों में गेंदबाजी में बेहतर होना चाहते हैं। हमने इसके बारे में बात की है और यह केवल हमारे ऊपर है कि हम बेहतर हों, इससे सीखें और कोई रास्ता निकालें। जाते-जाते बोल गए कि मुझे नहीं लगता कि यह वो पिच थी जहां वे आसानी से 280 रनों का पीछा कर सकते थे|

पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...

एक पल के लिए भी पूरे मुकाबले में ऐसा नहीं लगा कि भारत अब यहाँ से मुकाबले को पकड़ लेगा| मलान और डी कॉक के बीच हुई 132 रनों की सलामी साझेदारी ने इस रन चेज़ को मेज़बान टीम के हक में पूरी तरह से झुका दिया| फिर बचा कुचा काम मार्क्रम और रैसी की जोड़ी ने कर दिया| हालांकि इसी बीच बवुमा (35) और मलान का विकेट बैक टू बैक गिरा लेकिन वहां से भी भारत मुकाबले में अपनी पकड़ नहीं बना पाया वजह दक्षिण अफ्रीका की शानदार बल्लेबाज़ी, जिसने टीम इंडिया को मैच में वापसी करने का मौका ही नहीं दिया| भारत को यहाँ से काफी कुछ सोचने की ज़रुरत|

वहीँ प्रोटियाज़ टीम ने पहले मुकाबले में स्कोर को डिफेंड करके और फिर इस मुकाबले में एक आसान रन चेज़ को अंजाम देकर भारतीय टीम को पूरी तरह से पटखनी दे दी है| टॉस जीतकर आज भारत का पहले बल्लेबाज़ी करना भी काम नहीं आया| हालांकि बोर्ड पर टीम इंडिया ने 287 रनों का एक बढ़िया टोटल लगाया था और उनके पास ऐसे कुछ गेंदबाज़ भी थे जो इसे डिफेंड कर सकते थे लेकिन तारीफ यहाँ पर अफ्रीकी बल्लेबाजों की करनी होगी, जिस तरह से उन्होंने इस रन चेज़ को मलाई के माफ़िक अंजाम दिया है वो काबिले तारीफ है|

बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी, सभी के सभी खिलाड़ी दोनों ही डिपार्टमेंट में बेअसर नज़र आ रहे हैं| जिस पिच पर अफ्रीकी खिलाड़ी खासकर स्पिनर्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे वहां भारतीय दिग्गज स्पिनर मानो युवा की तरह खेल रहे हों| आखिर चूक कहाँ हो रही या किस चीज़ से टीम इंडिया गुज़र रही ये तो किसी को भी समझ नहीं आ रहा है| बहरहाल, अचानक से जीत के ट्रैक से उतर चुकी है मेहमान भारतीय टीम| पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद तो इस टीम ने अबतक जीत का मुंह भी नहीं देखा है और लगातार हार पे हार झेलती आ रही है| एक तरफ़ा मुकाबला हो रहा बिलकुल|

पिछले मुकाबले में बवुमा और डुसेन बने थे जीत के नायक तो यहाँ जानेमन मलान रहे जीत के हीरो| साथ ही साथ अफ्रीकी टीम ने भारत को बता दिया इस ये हमारा गढ़ है यहाँ के हम राजा हैं| पहले बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी, हम दोनों पर अपना दबदबा बनाकर रखते हैं| भारत के लिए निराशाजनक रहा अबतक का ये दौरा, ऐसा लग ही नहीं रहा कि ये वो टीम इंडिया है जिसने पिछले कुछ सालों में हर फॉर्मेट में अपना वर्चस्व कायम रखा है| कप्तान राहुल और कोच द्रविड की ये नई जोड़ी फिलहाल पूरी तरह से फ्लॉप होती दिख रही है|

पहले दी टेस्ट सीरीज में हार और अब वनडे श्रृंखला में चटाई धूल| प्रोटियाज़ ने दिखाया टीम इंडिया को अपना प्रोटिया फ़ायर!! भारत को मिली एक और करारी हार!! 2-0 से अफ्रीका ने इस तीन मैचों की श्रृंखला में बनाई अजय बढ़त और ट्रॉफी पर कर लिया है कब्ज़ा, हालांकि एक मुकाबला अभी होना बाक़ी| पहले मुकाबले में 31 रनों से टीम इंडिया ने मुकाबला गंवाया था और अब यहां 7 विकटों  से करारी शिकस्त झेली| अब अगले मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचना होगा|

48.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 से अपना कब्ज़ा कर लिया| बाहर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया और जीत का पञ्च लगाया| कमाल का प्रदर्शन प्रोटियाज़ द्वारा| टीम इंडिया चारो खाने चित|

47.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

47.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ| कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

47.4 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

47.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर 2 रन लिया|

47.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

47.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

46.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 18 गेंदों पर 7 रनों की दरकार|

46.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

46.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पुल करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे शरीर को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में आया|

46.3 ओवर (0 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

46.2 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर 3 रन निकाला|

46.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

45.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 24 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|

45.5 ओवर (2 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया और 2 रन पूरा कर लिया|

45.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

45.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

45.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला, गेंद सीधे रैसी वैन डर डुसेन के शरीर को जा लगी|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट