भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: January 21, 2022 07:57 PM IST

19.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
19.4 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ गेंद को इस बार कवर्स की दिशा में खेला| गैप से सिंगल हासिल किये|
19.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
19.2 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिल सका|
19.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| विकेट के पीछे से पन्त की आवाज़ आ रही कि ऊपर आ जाऊं क्या?
18.6 ओवर (1 रन) गुगली गेंद जिसे अच्छे तरीके से खेला ऑफ़ साइड पर और रन के लिए भाग खड़े हुए| फील्डर जबतक उसे लपकते बल्लेबाजों ने सिंगल चुरा लिया|
18.5 ओवर (1 रन) एक और लेग स्पिन!! फ्लिक किया उसे स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक रन मिल पाया|
18.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
18.3 ओवर (2 रन) एक और फ्लाईटेड गेंद जिसे स्लॉग किया मिड विकेट की तरफ| फील्डर ने स्क्वायर लेग से भागते हुए बॉल को रोका लेकिन दो रन से नहीं रोक पाए|
18.2 ओवर (1 रन) फ्लाईटेड गेंद को स्वीप किया फाइन लेग की तरफ जहाँ से एक ही रन मिला|
18.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका| 116/0 अफ्रीका, बेमिसाल बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया गया है वहां पर| भारतीय गेंदबाज़ चारो खाने चित नज़र आ रहे हैं|
17.5 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो कमाल की बल्लेबाज़ी, ऐसा लगता है गेंदबाज़ की गति से खेल रहे हैं| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए उसे पैडल करते हुए स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से गैप मिल और चौका हासिल किया|
17.4 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल मिलता हुआ यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
17.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| अच्छी फील्डिंग वहां पर देखने को मिली| रन लेने से रोक दिया|
17.1 ओवर (1 रन) अच्छी शुरुआत!! बैकफुट से डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला गया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
शार्दूल ठाकुर को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
ड्रिंक्स ब्रेक!!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 17 के बाद 109/0 अफ्रीका| भारत को विकटों की तलाश, 179 रनों की दरकार!! टीम इंडिया को अब यहाँ से कर्सिह्माई प्रदर्शन करना होगा वरना मुकाबला हाथ से गया समझो|
16.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आया| कट लगाया लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
16.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को इस बार बल्ले का मुंह बंद करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
16.4 ओवर (1 रन) इस बार स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| डीप में भुवि तैनात थे इस वजह से सिंगल मिला|
16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! स्वीप शॉट तो खेलन चाहा लेकिन बीट हुए और शरीर पर खा बैठे गेंद|
16.1 ओवर (1 रन) बड़ी चतुराई के साथ ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
15.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
15.5 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन के बाहर थी गेंद जिसे डिफेंड कर दिया गया
15.4 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! एक और बड़ा ओवर यहाँ पर आता हुआ| भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह से शानदार बल्लेबाज़ी का शिकार हो रहे हैं| बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर कड़ा पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जिसे क्विंटन ने पुल करते हुए पूरे आधा दर्जन रन बटोर लिए| 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई|
15.3 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को सिंगल के लिए टहलाया और हासिल किया|
15.2 ओवर (4 रन) चौका! ये लीजिये कमाल का शॉट और किसी को भी हिलना नहीं पड़ा| कवर्स की दिशा में खेला गया शॉट जिसको देखिये और सराहिये| दबाव साफ़ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरों पर|
15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| महज़ एक ही रन इस ओवर से आया| भारत को कुछ और ऐसे ओवरों की तलाश होगी| 20 के बाद 122/0 अफ्रीका|