दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: January 19, 2022 09:40 PM IST

44.5 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
44.4 ओवर (2 रन) पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग से डबल हासिल किया|
44.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
44.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्लॉग किया इस बार लेकिन कोई रन नहीं मिलेगा|
44.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
43.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
43.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
43.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
43.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
43.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
43.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
43.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
42.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं मिला|
42.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|
42.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
42.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
जसप्रीत बुमराह अगले बल्लेबाज़...
42.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट टेम्बा बवुमा बोल्ड तबरेज शम्सी| इस बार नहीं बच पायेंगे भुवि| महज़ 4 के स्कोर पर लौटे पवेलियन| शॉर्ट मिड विकेट पर कप्तान बवुमा ने नहीं की कोई ग़लती| सॉफ्ट डिसमिसल कह सकते हैं इसे| फ्लाईटेड बॉल थी जिसे फ्लिक कर दिया वो भी हवा में मार बैठे| शॉर्ट मिड विकेट पर कप्तान खुद तैनात थे जिनके हाथों में या कहिये कि गोद में चली गई गेंद जहाँ एक आसान सा कैच लपक लिया गया| अब अफ्रीका जीत से महज़ दो विकेट दूर| 214/8 भारत, लक्ष्य से 83 रन दूर|
42.1 ओवर (0 रन) अंदर आती गेंद को बैकफुट से फ्लिक लगाने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे|
41.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
41.5 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
41.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! भुवि को मिला जीवनदान| एक आसान सा कैच मिलर द्वारा छूट गया| ऐसा काफी कम देखने को मिलता है| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को ड्राइव कर बैठे थे सीधा फील्डर की ओर|
41.3 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
41.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड में खेलना चाहा लेकिन बल्ले का मुंह पहले बंद कर बैठे| हवा में उठी गेंद लेकिन बल्लेबाज़ के पास ही गिर गई| रन नहीं मिल पाया|
41.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
40.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए लेकिन लाइन से बीट हुए| कीपर ने अपने दस्तानों में गेंद को लिया| 212/7 भारत|
40.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
40.4 ओवर (4 रन) चौका! टॉप क्लास शॉट ठाकुर द्वारा| मिड ऑफ़ और कवर्स के बीच काफी छोटा गैप था उसे बड़ी आसानी से ढून्ढ लिया| ड्राइव किया गेंद को गैप में, बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई|
40.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
40.2 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
40.1 ओवर (4 रन) चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
44.6 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद| शानदार तरीके से उसे पैडल किया दो रनों के लिए|