विज्ञापन
3 years ago
जोहान्सबर्ग:

South Africa vs India 2nd Test, Day 4: जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर शृंखला को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. तीसरे दिन की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 118 रन था. यहां से मेजबानों को जीत के लिए वर्षा प्रभावित चौथे दिन 122 रन  और बनाने थे. और जब बारिश के कारण बचे दिन में 34 ओवरों का ही खेल हुआ, तो उसने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. अहम भूमिका रही कप्तान डीन एल्गर की, जिन्होंने नाबाद 96 रन बनाए. भारत के लिए दिन का एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी ही ले सके और सबसे बड़ी जरूरत के मौके पर भारतीय पेस बैटरी क्लिक नहीं कर सकी क्योंकि बल्लेबाजो ने उन्हें वो स्कोर नहीं दिया, जो वास्तव में चाहिए था. 

 SCORE BOARD

इससे पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश से धुलता हुआ दिखायी पड़ा. बारिश के आने और दो बार रुकने के बाद इसने फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली थी. इससे पहले दो बार बारिश आयी और रुकी, लेकिन फिर शुरू हो गयी.तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट 118 रन है. कप्तान डीन एल्गर 46 और वॉन डेर डुसेन 11 रन बनाकर नाबाद थे. दक्षिण अफ्रीका जीत के लिए 240 रनों का पीछा कर रहा था. मैच में खेली दोनों देशों की इलेवन इस प्रकार रही:

भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (c), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (c), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी

South Africa vs India, 2nd Test Day 3 Live Cricket Score SA vs IND live score updates online from The Wanderers Stadium, Johannesburg

South Africa vs India, 2nd Test Live: भारत हार गया दूसरा टेस्ट
67.4: अश्विन की इस गेंद पर एल्गर के जड़े चौके के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट भारत से सात विकेट से जीत लिया. भारत वर्षा प्रभावित चौथे दिन 1 ही विकेट ले सका...कप्तान एल्गर की बेहतरीन पारी, जो 96 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह अब दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में  वापसी करते हुए खुद को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.


South Africa vs India, 2nd Test Live: भारत को तीसरी सफलता मिल गयी
53.6: शमी की यह गेंद एकदम सधे टप्पे पर थे...एकदम गुडलेंथ पर...लेकिन पड़ने के बाद यह बाहर ही नहीं निकली, बल्कि यह बाहर की ओर स्विंग भी हुयी..और वॉन डेर डुसेन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में पुजारा के हाथों में जा समायी. भारत को दिन की पहली कामयाबी..डेर डुसेन के 40 रन


South Africa vs India, 2nd Test Live: चौथे दिन का खेल शुरू हो गया
आज 34 ओवर फेंके जाएंगे..बुमराह ने आज का पहला , तो अश्विन ने दूसरा ओवर फेंका...चुनौती बड़ी है भारतीय बॉलरों के सामने..
South Africa vs India, 2nd Test: चौथे दिन 34 ओवर का खेल होगा
खबर आ रही है वांडरर्स से कि आज चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 7:15 बजे से खेला जाएगा...तो आप तैयार रहिए बचा हुआ खेल बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है..

South Africa vs India, 2nd Test Live: एक बार फिर बारिश रुकी, तो संभावनाएं भी बनीं
कुछ ही देर पहले भारतीय समय के हिसाब से 5:45 पर वांडरर्स में बारिश रुकी है..एक उम्मीद जगी है कि आज कुछ तो खेल होगा...देखते हैं ..हम आपको पल-पल की जानकारी देंगे..
South Africa vs India, 2nd Test - Live: बारिश और तेज हो गयी
वांडरर्स की ताजा खबर यह है कि बारिश ने रफ्तार और तेज पकड़ ली है..और इससे तो यही लग रहा है कि कहीं चौथे दिन का पूरा खेल बारिश की भेंट न चढ़ जाए...
South Africa vs India, 2nd Test Live: पहला सेशन धुल सकता है
ताजा खबर यह है कि वांडररर्स में बारिश ने रुकने के बाद फिर से गति पकड़ ली है..गति अच्छी खासी है..और इससे तो यही लग रहा है कि चौथे दिन के खेल का पहला सेशन पूरा बारिश से धुल सकता है...
South Africa vs India, 2nd Test - Live: चौथे दिन का खेल शुरू होने में देरी
हल्की बारिश हो रही है..,.मैच शुरू होने में देरी
South Africa vs India, 2nd Test - Live
नमस्कार दोस्तों..आपका बहुत-बहुत स्वागत है....हल्की-हल्की बारिश जोहांसबर्ग में हो रही है....लेकिन आप जुड़ जाइए....बुमराह एंड कंपनी के सामने आज चौथे दिन बड़ा चैलेंज है...सीरीज जीत के लिए मेजबानों को बचे हुए 122 रनों से पहले ऑलआउट करने का
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com