दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|

9.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर, रन नहीं मिला|


9.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

9.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

9.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

8.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

8.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! बांग्लादेश की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई| ड्वेन प्रिटोरियस के हाथ लगी पहली विकेट| अफिफ हुसैन भी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ गति से बीट हुए बल्लेबाज़ और गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| कोई ज़रुरत नहीं थी इस तरह से आकर पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने कि लेकिन अफिफ़ ने कुछ जल्दबाज़ी दिखाया और अपना विकेट गँवा दिया| 34/5 बांग्लादेश| दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 30: WICKET! Afif Hossain b Dwaine Pretorius 0 (1b, 0x4, 0x6). BAN 34/5 (8.1 Ov). CRR: 4.16

7.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ| बांग्लादेश का रिव्यु हुआ असफ़ल!! महमूदुल्लाह 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एनरिक नॉर्तजे के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| बॉल उछाल के साथ टप्पा खाकर आई और ऊँगली को लगकर सीधे पॉइंट की ओर गई जहाँ पर खड़े फील्डर ने कैच पकड़ा| लेकिन इसी बीच बांग्लादेश ने के कप्तान ने रिव्यु लिया| जिसके बाद रिप्ले में देखा गया तो पता लगा कि गेंद ऊँगली में लगकर फील्डर की ओर गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का भी फ़ैसला| 34/4 बांग्लादेश| दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 30: WICKET! Mahmudullah c Aiden Markram b Anrich Nortje 3 (9b, 0x4, 0x6). BAN 34/4 (8.0 Ov). CRR: 4.25

7.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

7.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

7.1 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

6.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

6.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 1 रन पूरा किया|

6.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

6.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

5.5 ओवर (0 रन) ओह!! शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर रबाडा के द्वारा देखने को मिल रहा हैं| लेंथ में छोटो डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद हवा में गई लेकिन वहां पर गेंदबाज़ नही पहुँच सके और बॉल ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़|

5.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

5.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

5.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर दो रन बटोरा|

5.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ| मुशफ़िकुर रहीम भी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| कैगिसो रबाडा के हाथ लगी तीसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| बॉल उछाल के साथ टप्पा खाकर आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे स्लिप की ओर गई जहाँ पर खड़े फील्डर रीजा हेंड्रिक्स ने कैच पकड़ने के प्रयास किया| पहली दफा में तो गेंद हाथ से निकली लेकिन दूसरी बार में गेंद को फील्डर ने पकड़ लिया| थर्ड अम्पायर से मदद भी अम्पायर ने लिया कैच को देखने के लिए| जिसके बाद रिप्ले में भी देखने के बाद पता लगा कि गेंद फील्डर ने सही तरह से पकड लिया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का भी फ़ैसला| 24/3 बांग्लादेश|

5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे पॉइंट की ओर हवा में गई लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुंची गेंद, बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

मैच रिपोर्ट