
Sourav Ganguly on T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यश्स्वी जायसवाल भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले हैं. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इससे अलग राय रखते हैं. गांगुली का मानना है कि रोहित और जायसवाल की जोड़ी में बदलाव होना चाहिए. गांगुली ने माना है कि रोहित के साथ या तो कोहली ( Sourav Ganguly on Virat Kohli) को ओपनिंग करनी चाहिए या फिर जायसवाल के साथ कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए. न्यूज एजेंसी PTI के साथ बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने अपनी राय दी है. गांगुली ने कहा, " विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है.पंजाब के खिलाफ मैच में कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिये, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए. उसकी पिछली कुछ IPL पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिये उसे पारी का आगाज करना चाहिए."
उन्होंने कहा कि "भारत ने टी20 विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है जिसमें 17 साल के अंतराल बाद ट्राफी जीतने की काबिलियत है, भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में शुरूआती टी20 विश्व कप का खिताब जीता था" वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने भी माना है कि यदि कहीं बदलाव करना है तो भारतीय टीम को कोहली के साथ जायसवाल को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए. रोहित नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. नंबर 3 पर सूर्या काफी अहम होंगे.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलने वाली है. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होना है. 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़े- विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता
ये भी पढ़े- शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं