सौरव गांगुली बोले, ICC के बड़े टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान केंद्रित करें विराट कोहली

सौरव गांगुली बोले, ICC के बड़े टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान केंद्रित करें विराट कोहली

Sourav Ganguly चाहते हैं, विराट कोहली की टीम ICC के बड़े टूर्नामेंट्स में जीत हासिल करे

कोलकाता:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन आने वाले समय में बड़े आईसीसी आयोजनों (ICC Events) में जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करे. गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)इस दिशा में गंभीरता से सोचें. मुम्बई में नामांकन दाखिल करने के बाद कोलकाता पहुंचे गांगुली ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, "हमें अब बड़े टूर्नामेंट्स जीतने पर ध्यान लगाना होगा. मैं जानता हूं कि ये लोग हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकते लेकिन यह भी सच है कि इन लोगों ने कई टूर्नामेंट में नाकामी भी झेली है."

बृजेश पटेल थे प्रबल दावेदार लेकिन नाटकीय घटनाक्रम के बाद यूं बनी गांगुली के नाम पर सहमति..

गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि आज की टीम उनके समय की टीम से काफी बेहतर है क्योंकि समय के साथ टीम मानसिक रूप से ताकतवर हुई है. सौरव के अनुसार, "इस समय प्रतिभा की कोई कमी नहीं. हम वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब तक नहीं पहुंच सके. कप्तान विराट कोहली को इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा और यह काम बोर्डरूम में नहीं हो सकता." गौरतलब है कि भारत ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में जीता था. इंग्लैंड में भारत ने 50 ओवर का चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था. कोहली की कप्तानी में भारत इस साल इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.


सौरव गांगुली ने क्रिकेट वर्ल्डकप (Cricket World cup) को हर तीन साल में करवाने के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के विचार पर कुछ प्रतिक्रिया देने से बचते हुए दार्शनिक अंदाज में कहा कि कई बार जिंदगी में कम ही अधिक होता है.  वर्ल्डकप का पहला आयोजन 1975 में हुआ था जिसके बाद आमतौर पर हर चार साल में इसका आयोजन होता है. हालांकि 1992 में यह पांच साल और 1999 में तीन साल के अंतराल पर हुआ था. गांगुली ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ के कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘कई बार जिंदगी में कम ही अधिक होता है. ऐसे में हमें कुछ भी फैसले करने से पहले सचेत रहना होगा. फुटबॉल वर्ल्डकप का आयोजन हर चार साल में होता है जहां उसकी दीवानगी देखते ही बनती है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद पद के नामांकन दाखिल किया



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)