विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

'ऐसा लगा जैसे कंप्यूटर पर बल्लेबाजी करते हैं..', सूर्यकुमार यादव के बवंडर को देख हैरान हुए सौरव गांगुली

Sourav Ganguly on Suryakumar Yadav: आरसीबी के खिलाफ Sourav Ganguly ने सूर्या की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा ट्वीट किया है जो इंटरनेट पर काफी वायरल है.

'ऐसा लगा जैसे कंप्यूटर पर बल्लेबाजी करते हैं..', सूर्यकुमार यादव के बवंडर को देख हैरान हुए सौरव गांगुली
Surya Kumar Yadav IPL

Sourav Ganguly on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें टी20 का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है. सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ मैच में केवल 35 गेंद पर 82 रन की धुआंधार पारी खेली, SKY की पारी के दम पर ही मुंबई इंडिंयस (MI vs RCB) की टीम 17वें ओवर में ही 200 रनों को चेस करने में सफल हो गई. सूर्या को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि सूर्या ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी हैरत भरी बल्लेबाजी ने फैन्स को हैरान किया ही बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)  को भी चौंका दिया. गांगुली ने जिस तरह से सूर्या की पारी को लेकर ट्वीट किया है उससे यह बात साबित हो रहा है कि वो कितने कमाल के बल्लेबाज हैं. 

'कंपटीशन आपके दिमाग में है वास्तव में..', नवीन उल हक के बाद अब Virat Kohli का नया पोस्ट वायरल

गांगुली ने ट्वीट किया और लिखा,‘सूर्यकुमार यादव दुनिया के सबसे बेहतरीन T20 प्लेयर हैं. उनको देखकर ऐसा लगता है जैसे वो कंप्यूटर पर बल्लेबाजी करते हैं.' दरअसल, सूर्या अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट मारते हैं जिसे देखकर गेंदबाज ही नहीं हर कोई दंग रह जाता है. उनके शॉट मारने का तरीका बेहद ही अलग है. ऐसा लगता है कि जैसे कंप्यूटर पर कोई वीडियो गेम खेला जा रहा है. 
.

सूर्या की बल्लेबाजी देख गावस्कर भी हुए हैरान

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजों की धुनाई कर रहा था तो ऐसा लग रहा था मानो वह गली क्रिकेट खेल रहा हो. सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 35 गेंदों पर 83 रन बनाए और इस दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए जिससे मुंबई में 21 गेंद शेष रहते ही 200 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया. 

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘वह गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचा रहा था, जब वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है तो आपको गली क्रिकेट की याद दिलाता है..लगातार अभ्यास और कड़ी मेहनत से उसके खेल में काफी निखार आ गया है.'

(इनपुट भाषा)

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: