
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष (BCCI President) बनने की जानकारी दी गई. गांगुली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सौरव गांगुली आधिकारिक रूप से बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए.' गांगुली के अध्यक्ष का पद संभालते ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (CoA) का कार्यकाल भी समाप्त हो गया.47 वर्षीय गांगुली का कार्यकाल हालांकि, एक साल से भी कम समय के लिए ही होगा क्योंकि नए नियमों के मुताबिक अगले साल जुलाई के बाद वह 'कूलिंग ऑफ पीरियड' में चले जाएंगे. वह बीते पांच साल से बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं. बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार, एक प्रशासक लगातार केवल छह साल तक ही अपनी सेवाएं दे सकता है. ऐसे मे गांगुली एक साल से थोड़ा कम समय के लिए बीसीसीआई बॉस होंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिछले सप्ताह सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. चूंकि इस पद के लिए किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया था, ऐसे में उनका इस पद के लिए निर्विरोध चुना जाना तय था.
It's official - @SGanguly99 formally elected as the President of BCCI pic.twitter.com/Ln1VkCTyIW
— BCCI (@BCCI) October 23, 2019
सौरव गांगुली की टीम में सचिव के रूप में नौ साल का अनुभव बीसीसीआई में रखने वाले जयेश शाह, उपाध्यक्ष पद के लिए उत्तराखंड के महीम वर्मा हैं. संयुक्त सचिव के रूप में केरल से जयेश जॉर्ज जबकि कोषाध्यक्ष अरुण धूमल हैं. गौरतलब है कि जय शाह केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे हैं जबकि अरुण धूमल, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई हैं.
अध्यक्ष पद (BCCI President) के लिए नामांकन भरने के बाद गांगुली ने अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था किपिछले तीन साल के बीसीसीआई में जो खराब हालात थे उन्हें सुधारना और प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की स्थिति को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करना होगी. साथ ही कोशिश होगी कि सभी चीजें अपनी जगह पर रहें."
वीडियो: सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं