
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सभी क्रिकेटर घर पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. कोरोनाकाल में क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर भी अपने मन को बहला रहे हैं तो वहीं आईसीसी (ICC) भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेट से जुड़ी तस्वीर शेयर कर फैन्स का मनोरंजन करने में पीछे नहीं है. ऐसे में आईसीसी ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बल्लेबाजी के दौरान की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा. 'वनडे क्रिकेट में सचिन और गांगुली ने 176 पारियों में साथ में बल्लेबाजी की और मिलकर 8,227 रन बनाए. आईसीसी ने आगे लिखा कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी जोड़ी नहीं है जो मिलकर 6000 से ज्यादा रन बनाई हो'.
Another 4000 or so ..2 new balls..wow .. sounds like a cover drive flying to the boundary in the first over of the game.. for the remaining 50 overs ..@ICC @sachin_rt https://t.co/rJOaQpg3at
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 12, 2020
आईसीसी के इस तस्वीर पर तेंदुलकर ने कमेंट किया और गांगुली को टैग करके लिखा. 'दादी, पुरानी यादें ताजा हो गई, क्या लगता है इस समय जब 4 खिलाड़ी घेरे के बाहर रह सकते हैं और 2 नई गेंद का इस्तमाल होगा तो हम कितना रन और बना सकते'. इस ट्वीट पर गांगुली ने अपना रिएक्शन दिया और कमेंट करते हुए लिखा, 'और 4000 रन, 2 नई गेंद, ऐसा लग रहा है कि पहले ओवर से ही कवर ड्राइव की भरमार होगी..
सचिन और गांगुली के ट्वीट पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपना रिएक्शन दिया और आईसीसी के इस नए नियम पर भड़कते हुए नजर आए. भज्जी ने ट्वीट किया और कहा कि, मुझे लगता है कि कुछ हजार रन और आप दोनों मिलकर बना सकते हैं. भज्जी ने आईसीसी के इस नियम की आलोचना की और अपने ट्वीट में लिखा, आईसीसी को अपने नियम में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबरी का महत्व देना चाहिए, जिससे मैच रोमांचक हो सके. अब हाल के समय में हर एक टीम 320-330 रनों का स्कोर खड़ा कर रही है.
At least few more thousands runs easily..such a bad rule this is..need few bowlers in @ICC to keep th balance right bitween bat and ball.. and games become more competitive when team scores 260/270 now days everyone scorning 320/30 plus and getting chased as well often https://t.co/7h41xWKVYD
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2020
बता दें कि आईसीसी के नए नियम के तहत वनडे में पॉवर प्ले के दौरान घेरे के बाहर 4 क्षेत्ररक्षक रखने की इजाजत दी गई है. बता दें कि सचिन और गांगुली की जोड़ी वनडे क्रिकेट की बेहतरीन बल्लेबाजी जोड़ी के तौर पर जानी जाती है. दोनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है.
इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा औऱ महेला जयवर्धने हैं, दोनों ने मिलकर आपस में 5992 रनों की साझेदारी की है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही दिलशान और संगकारा हैं, दोनों ने वनडे में आपस में मिलकर 5475 रनों की साझेदारी की है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं