सौरव गांगुली ने चयन समिति को लेकर की यह बहुत ही अहम घोषणा

सौरव गांगुली ने चयन समिति को लेकर की यह बहुत ही अहम घोषणा

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की फाइल फोटो

कोलकाता:

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिन में क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा जो तीन साल के लिए नयी चयन समिति का चयन करेगी. गांगुली ने कहा कि सीएसी का गठन सिर्फ एक बैठक के लिए किया जाएगा,  जो चयनकर्ताओं पर फैसला लेगी क्योंकि पुरुष टीम के मुख्य कोच का चयन कपिल देव की अध्यक्षता वाली पूर्व समिति कर चुकी है. गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘अगले कुछ दिन में सीएसी का गठन होगा. यह सिर्फ एक बैठक करेगी क्योंकि मुख्य कोच की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.' 

यह भी पढ़ें:  इसलिए सौरव गांगुली ने पैट कमिंस को मिलने वाली मोटी रकम को सही करार दिया

मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जतिन परांजपे, शरणदीप सिंह और देवांग गांधी का अभी एक साल का कार्यकाल बाकी है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें भी हटाया जाएगा. सीएसी की नियुक्ति हितों के टकराव का एक बड़ा मसला रही है. सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और कपिल देव तक पर हितों के टकराव के आरोप लगे जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. 


यह भी पढ़ें:  अश्‍व‍िन की गैरमौजूदगी में KXIP की कप्‍तानी कौन करेगा, Anil Kumble ने द‍िया यह जवाब..

वहीं, गांगुली ने हालांकि कहा है कि वह एनसीए के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ से बात कर इसका पता लगाने का प्रयास करेंगे कि आखिरकार क्यों एनसीए में बुमराह का फिटनेस टेस्ट क्यों नहीं कराया जा सका. गांगुली ने कहा, "द्रविड़ से काफी उम्मीदें हैं. वह शानदार खिलाड़ी रहे हैं. आप उनसे सटीकता और प्रतिबद्धता की उम्मीद कर सकते हैं. हमने द्रविड़ को एनसीए की जिम्मेदारी इसलिए दी है कि वह इसे और अच्छे से संगठित कर सकें. अंतत: हम उनके रोल को आगे बढ़ाएंगे. मैंने उनसे बात की है और अधिकारियों से भी बात की है. आपको सप्ताह भर के समय में जानकारी मिल जाएगी." आयोजित एक कार्यक्रम से इतर गांगुली ने कहा, "मैं पता लगाने की कोशिश करूंगा कि असल कारण क्या है. एनसीए हर इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पहला और अंतिम पड़ाव होना चाहिए." गांगुली ने कहा, "मैंने अभी दो महीने पहले ही कामकाज संभाला है. मैं इस सम्बंध में द्रविड़ से बात करूंगा. मैं उनसे कुछ बार मिला हं। हम इस समस्या को समझते हैं और इसे हल करने की कोशिश करेंगे."

VIDEO: पिंक बॉल बनने  की कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऋषभ पंत इसमें विकेटकीपर है. उन्होंने कप्तान हालांकि खुद को ही रखा है. उन्होंने कहा, मैं टीम का कप्तान और कोच रहना चाहूंगा और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लूंगा'