BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ‘चेकअप’ के लिये अस्पताल ले जाए गये थे , सभी जांच सामान्य
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को उनके हृदय की जांच के लिये बुधवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी एंजियोप्लास्टी हुए को अभी एक महीना भी नहीं बीता है. अस्पताल ने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 48 वर्षीय गांगुली के अस्पताल के आपात कक्ष में कई परीक्षण किये गये
- Reported by Bhasha
- Updated: January 28, 2021 02:26 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को उनके हृदय की जांच के लिये बुधवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी एंजियोप्लास्टी हुए को अभी एक महीना भी नहीं बीता है. अस्पताल ने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 48 वर्षीय गांगुली के अस्पताल के आपात कक्ष में कई परीक्षण किये गये और उनमें कोई बदलाव नहीं आया है. वे स्थिर हैं. इससे पहले गांगुली के परिवार के सूत्रों ने बताया कि बैचेनी महसूस करने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. अस्पताल ने बयान में कहा, ‘‘गांगुली अपने हृदय की जांच के लिये आये हैं। पिछली बार अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके मापदंडों में कोई बदलाव नहीं आया है और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर (तापमान, नाड़ी, श्वसन दर और रक्तचाप) स्थिर हैं.
एक सीनियर चिकित्सक ने बताया कि गांगुली बुधवार की रात को भी अस्तपाल में रहेंगे और डॉक्टर गुरुवार को उनकी एंजियोग्राफी कर सकते हैं. इससे पहले इस महीने की शुरूआत में भारत के पूर्व कप्तान को व्यायाम करते हुए सीने में दर्द उठा था. उनकी धमनियों में रुकावट पाई गई थी. इसके बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी. उनके इलाज के लिये नौ सदस्यीय चिकित्सा टीम बनाई गई थी और देवी शेट्टी, आर के पांडा, सैमुअल मैथ्यू, अश्विन मेहता तथा न्यूयॉर्क से शमिन के शर्मा जैसे विशेषज्ञों से राय लेने के बाद दिल की धमनी में स्टेंट डाला गया था.
IND vs ENG: टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंची इंग्लैंड की टीम..देखें Video
Promoted
उनके एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि सीने में बेचैनी की शिकायत पर उन्हें साल्टलेक इलाके में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोलकाता पुलिस ने बेहाला स्थित उनके आवास से आसानी से अस्पताल पहुंचाने के लिये ग्रीन कोरिडोर बनाया .उनकी पत्नी डोना गांगुली और भाई स्नेहाशीष गांगुली उनके साथ अस्पताल गये.
VIDEO:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)