सौरव गांगुली ने लांच किया खास ऐप 'क्लासप्लस', शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

क्रिकेट जगत में हाल ही में अपने पोस्ट से उथल-पुथल मचाने के बाद दादा ने एक अन्य पोस्ट से अब सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने एक नया एजुकेशन ऐप 'क्लासप्लस' लॉन्च किया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह ऐप शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी काफी लाभदायक है. 

सौरव गांगुली ने लांच किया खास ऐप 'क्लासप्लस', शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

खास बातें

  • सौरव गांगुली ने लांच किया खास ऐप 'क्लासप्लस'
  • शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
  • इस्तीफा देने की अटकलों को लगा विराम
नई दिल्ली :

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बीते कल अपने एक पोस्ट के माध्यम से क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दी थी. दरअसल गांगुली ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि वह नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया. गांगुली के इस पोस्ट के बाद लोगों ने तर्क लगाना शुरू कर दिया कि क्या वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीति की तरफ रुख करेंगे. लेकिन कुछ देर बाद ही क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने स्पष्ट करते हुए बताया कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. वह पहले की तरह ही अपने पद पर बनें रहेंगे. 

क्रिकेट जगत में अपने इस पोस्ट से उथल-पुथल मचाने के बाद दादा ने एक अन्य पोस्ट से अब सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने एक नया एजुकेशन ऐप 'क्लासप्लस' (ClassPlus) लॉन्च किया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह ऐप शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी काफी लाभदायक है. 

साल 2008 में धोनी की वजह से संन्यास लेना चाहते थे सहवाग, ये थी वजह


इससे पहले दादा ने बीते कल पोस्ट करते हुए लिखा था, '1992 से शुरू हुई मेरी क्रिकेट यात्रा 2022 में 30वां वर्ष हो गया है. तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे अहम, इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में साथ रहे, जिसने मेरा समर्थन किया है और आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है.' 

उन्होंने कहा, 'आज, मैं ऐसी शुरूआत करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद काफी लोगों की मदद करेगी. मुझे उम्मीद है कि मैं जब अपनी इस यात्रा के नये अध्याय में प्रवेश करूंगा, तो आप मेरा इसी तरह समर्थन करना जारी रखेंगे.'

अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- भारतीय घरेलू क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा बनने के लायक

गांगुली के इस पोस्ट के बाद पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गई थी. उनके इस पोस्ट के बाद लोगों ने उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया था और इनमें मीडिया आउटलेट भी शामिल थे. 

इसके पश्चात् बीसीसीआई सचिव जय शाह को इस मामले में उतरना पड़ा. उन्होंने कहा, 'सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.'

शाह ने कहा, ‘मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है और मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाए हैं.' पता चला है कि गांगुली का ट्वीट उनकी आगामी परियोजना से संबंधित है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com