विज्ञापन
Story ProgressBack

"इसका कुछ श्रेय भारतीय खाने को भी", तूफानी पावर के लिए शैफर्ड ने दिया खाने को श्रेय

Romario Shepherd: रोमारियो शैफर्ड के इस बयान के बाद उनके भारत में प्रशंसकों की संख्या बढ़ने जा रही है

Read Time: 2 mins
Romario Shepherd: रोमारियों के बयान के बाद भारत में उनके चाहने वालों की संख्या खासी बढ़ने जा रही है
नई दिल्ली:

Romario Shepherd: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में दो मैच खेले गए, लेकिन अगर यह कहा जाए कि दोनों मैचों का आकर्षण विंडीज और मुंबई के ऑलराउंडर रोमारियो शैफर्ड ने अपने इर्द-गिर्द केंद्रित कर लिया, तो यह गलत नहीं ही होगा, रोमारियों ने आखिरी ओवर में दिल्ली के पेसर एनरिच नॉर्किया का इतनी बुरी तरह बैंड बजाया, जिसकी गूंज उनके कानों में ताउम्र सुनाई पड़ेगी. सिर्फ दस ही गेंदों में नाबाद 32 रन बनाने वाले और एक विकेट चटकाने वाले रोमारियो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पुरस्कार समारोह के दौरान शैफर्ड ने दिल की बात बयां की. 

रोमारियो ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी मेरे कड़ी मेहनत का फल है. मुझे खुशी है कि यह सफल हुई है. मैंने नेट पर बहुत ज्यादा मेहनत की थी. आखिर में तूफानी बैटिंग के सवाल पर रोमारियो बोले कि आपके ज़हन में स्पष्टता जरूरी है. इस दौरान डेविड ने खुद स्ट्राइल लेने से मना करते हुए कहा कि मैं वहां खड़ा रहूं और जोरदार प्रहार लगाता रहूं.  मैं गेंदों को भुनाने की अच्छी स्थिति में था. 

एक और सवाल के जवाब में शैफर्ड ने कहा कि मैं बल्लेबाजी और बॉलिंग में फिफ्टी-फिफ्टी रखने की कोशिश करता हूं. मैं किसी एक डिपार्टमेंट की ओर झुकना नहीं चाहता. वहीं, जब शैफर्ड से पूछा गया कि इतनी आतकत आती कहां से है, तो इस ऑलराउंडर ने मुस्कुराते हुए कहा कि बहुत ज्यादा खाने से. और इसमें कुछ योगदान भारतीय खाने का भी है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL 2024 Final Prediction AB de Villiers want KKR vs RCB in IPL Final 2024 KKR vs RCB
"इसका कुछ श्रेय भारतीय खाने को भी", तूफानी पावर के लिए शैफर्ड ने दिया खाने को श्रेय
Tushar Deshpande get a chance Indian team under Stephen Fleming Chennai Super Kings IPL 2024
Next Article
Tushar Deshpande get a chance Indian team under Stephen Fleming Chennai Super Kings IPL 2024
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;