सोशल मीडिया ने झूमकर किया रोमारियो शैफर्ड का स्वागत, एक से बढ़कर एक सुपर मीम

Romario Shepherd: रोमारियो शैफर्ड ने ऐसी बल्लेबाजी की कि सोशल मीडिया के तमाम कलाकारों की उपमाएं उन पर फिट बैठ रही हैं

सोशल मीडिया ने झूमकर किया रोमारियो शैफर्ड का स्वागत, एक से बढ़कर एक सुपर मीम

Romario Shepherd: रोमारियो शैफर्ड ने रविवार को अपने चाहने वालों की संख्या में इजाफा कर लिया.

नई दिल्ली:

Romario Shepherd: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को दो मैच हुए, लेकिन चर्चा और आकर्षण का केंद्र रहे विंडीज और मुंबई के ऑलराउंडर रोमारियो शैफर्ड (Romario shepherd), जिन्होंने निचले क्रम में बैटिंग का ऐसा "सुर" लगाया है, जो पहले टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं दिखा. शैफर्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर में चार छक्कों और दो चौकों से 32 रन बटोरे, जो मुंबई की जीत में बड़ा अंतर साबित हुए. इस प्रदर्शन के बाद रोमारियो शैफर्ड को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ दिखाने के साथ ही एक विकेट भी लिया. और इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर रोमारियो की तारीफ की बाढ़ सी आ गई. एक से बढ़कर एक मीम्स पोस्ट किए गए. आप नजर दौड़ाइए. अभी तो मीम्स शुरू हुए हैं. यहां एक से बढ़कर एक कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें:

4, 6, 6, 6, 4, 6.. हेलीकॉप्टर शॉट के साथ स्टाइल में खत्म किया शैफर्ड ने, 15 सेकेंड के वीडियो से देखें सुनामी


इंसान ही नहीं, जानवर भी रोमारियो के प्रहार से सिहर उठे

रोमारियो की तुलना मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर से की जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं कि इंडियंस के हाथ एक अच्छा खिलाड़ी लग गया है

रोमारियों की इंट्री का अंदाज ड्रेसिंग रूम में ऐसा ही रहा होगा. वैसे जैसा स्वागत उन्हें कप्तान हार्दिक और सचिन से मिला, यह तो पूरी दुनिया ने देखा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पारी को लेकर रचनात्मक कलाकार जितनी उपमाएं देंगे, कम ही होंगी. बात एकदम सही है. यह अंदाज फिट बैठता है