स्मृति मंधाना का बड़ा खुलासा, बोलीं- शमी की गेंद पर बल्लेबाजी करते वक्त हुआ था हादसा, 10 दिनों तक नहीं खेल पाई क्रिकेट

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने साथी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) के साथ बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी को लेकर दिया यह बड़ा बयान.

स्मृति मंधाना का बड़ा खुलासा, बोलीं- शमी की गेंद पर बल्लेबाजी करते वक्त हुआ था हादसा, 10 दिनों तक नहीं खेल पाई क्रिकेट

मोहम्मद शमी की गेंद खेलने के चक्‍कर में जांघ सुजवा बैठी स्‍मृति मंधाना

खास बातें

  • स्मृति मंधाना ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर दिया बयान
  • मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त हुआ था हादसा
  • 10 दिनों तक मंधाना को क्रिकेट से रहना पड़ा था दूर

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है जिसके चलते खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के सहारे फैन्स का खूब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का नाम भी जुड़ गया है. यू-ट्यूब शो डबल ट्रबल में में मंधाना ने साथी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) के साथ बातचीत की और कई यादें फैन्स के साथ शेयर की है. इस शो में मंधाना ने जेमिमा से एक यादगार किस्सा भी शेयर किया जब वो अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी का सामना किया था और कैसे उनकी जांघ पर चोट आई थी जिसके बाद लगभग 10 दिन तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.

शो में मंधाना ने कहा, बेंगलोर में रिहैब की प्रक्रिया के दौरान मैंने शमी भईया की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने की कोशिश की, अभ्यास के दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे, भले ही उनके लिए यह धीमी रफ्तार से फेंकी गई गेंद थी लेकिन मेरे लिए यह काफी तेज थी. हमें इतनी तेज गेंद पर बल्लेबाजी करने की आदत नहीं था. शमी भईया ने मुझसे कहा था कि वो गेंद करते समय मेरे शरीर पर की तरफ नहीं फेंकेंगे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

ऐसे में जब मैं उनकी गेंदबाजी का सामना कर रही थी तो शुरूआत के गेंद को खेलने से चूक गई. लेकिन उसी ओवर में उनकी एक गेंद मेरी जांघ पर जा लगी और फिर मुझे 10 दिनों कर क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. मंधाना ने चैट के दौरान बताया कि गेंद लगने से मेरी जांघ 10 दिनों तक सूजी रही थी. गौरतल ब है कि मंधाना ने अपने करियर में अबतक 51 वनडे में 2025 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 75 टी-20 इंटरनेशनल में 75 मैचों के दौरान कुल 1716 रन बना पाने में सफल रहीं हैं. मंधाना ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 12 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.