विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 15, 2018

भारत की महिला क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना ने श्रीलंका के इस दिग्‍गज खिलाड़ी को बताया अपना आदर्श...

Read Time: 19 mins
भारत की महिला क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना ने श्रीलंका के इस दिग्‍गज खिलाड़ी को बताया अपना आदर्श...
स्‍मृति मंधाना शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में टीम इंडिया की स्‍टार बल्‍लेबाज हैं

करीब पांच साल के इंटरनेशनल करियर में ही बाएं हाथ की बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना टीम इंडिया की खास खिलाड़ी बन गई हैं. टीम इंडिया की यह ओपनर शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में टीम इंडिया की स्‍टार बल्‍लेबाज है. 22 वर्ष की इस खिलाड़ी ने अब तक 41 वनडे मैचों में 37.53 के औसत से 1464 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. 42 टी20 इंटरनेशनल में भी स्‍मृति पांच हाफसेंचुरी के साथ 857 रन बना चुकी हैं. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा की स्‍मृति बहुत बड़ी फैन हैं और उनकी बल्‍लेबाजी के वीडियो देखकर अच्‍छे प्रदर्शन की प्रेरणा लेती हैं.

Advertisement

स्‍मृति मंधाना ने कहा, अब सचिन को नहीं, इस खिलाड़ी को प्रेरणा मानेंगी महिला क्रिकेटर

bcci.tv को एक इंटरव्‍यू में स्‍मृति ने बताया, मैं जब भी क्रिकेट करियर में खराब दौर से गुजर रही होती हूं, संगकारा की बल्‍लेबाजी से प्रेरणा लेती हूं. खासबात यह है कि संगकारा भी स्‍मृति की ही तरह बाएं हाथ के बल्‍लेबाज रहे हैं और उनकी गिनती श्रीलंका के सर्वकालीन महान बल्‍लेबाजों में की जाती है. नवंबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍डकप की तैयारियों में जुटी  स्‍मृति के अनुसार, अपने आदर्श संगकारा से मिलने के बाद मेरा आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ा है और इससे मुझे भविष्‍य में और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिली है.

Advertisement

घुटने की चोट से थीं परेशान लेकिन भारत के दोनों मैचों में यादगार पारी खेलकर स्‍मृति ने जीता दिल...

Advertisement
Advertisement

उन्‍होंने कहा कि जब भी मैं अपनी बल्‍लेबाजी के दौरान अच्‍छा महसूस नहीं करती, संगकारा की बैटिंग के वीडियो क्लिप देखती हूं. स्‍मृति ने इस साल महिलाओं के क्रिकेट सुपर लीग में डेब्‍यू किया है. उन्‍होंने कहा कि इस टी20 लीग से उन्‍हें खिलाड़ी के रूप में काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा.

Advertisement

वीडियो: बचपन में लड़कों के साथ खेलती थीं क्रिकेटर झूलन गोस्‍वामी

उन्‍होंने बताया, 'सुपर लीग में संगकारा कमेंटेटर थे. इस दौरान मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. मैंने इस दौरान उनसे पूछा कि क्‍या आपको मेरी बैटिंग में कोई खामी नजर आती है जिसे मैं सुधार सकूं.' स्‍मृति के अनुसार मेरी बैटिंग को संगकारा ने सराहा जिसें मुझे वेस्‍टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप में अच्‍छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है. 41 वनडे और 42 टी20 के अलावा मुंबई की स्‍मृति मंधाना ने भारत के लिए दो टेस्‍ट मैच खेले हैं, इसमें उन्‍होंने 27 के औसत से 81 रन बनाए हैं. इस दौरान 51 रन स्‍मृति का सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हैदराबाद की जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, 'विजय' पाने के लिए लगा दी थी जी जान
भारत की महिला क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना ने श्रीलंका के इस दिग्‍गज खिलाड़ी को बताया अपना आदर्श...
RCB vs CSK LIVE Cricket Score, IPL 2024:
Next Article
RCB vs CSK, IPL 2024: चेन्नई आईपीएल से बाहर, लगातार छठी जीत दर्ज कर आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;