
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: इस साल हुई मेगा नीलामी में टीम इंडिया के लिए खेल चुके लेफ्टी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को मिले मोटी रकम का अहसास होने लगा है. यही वजह है कि उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में और जिम्मेदारी लेने का मन बना लिया है. और इसका सबूत उन्होंने शुक्रवार को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के सेमीफाइनल में दिल्ली के खिलाफ दिया. पिछले दिनों केकेआर (KKR) ने वेंकटेश अय्यर पर जो दांव लगाया, उसे देखकर तमाम लोगों ने दांत तले उंगली दबा ली. मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश अय्यर मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. जहां टॉप पर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये चुकाए, तो वेंकटेश को केकआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. किसी ने भी नहीं सोचा था कि वेंकटेश को इतनी बड़ी रकम मिली, लेकिन अब जब ऐसा हो गया है, तो इसका एहसास भी उन्हें होने लगा है. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने अपनी जिम्मेदारी को विस्तार देने का मन बना लिया है.
वेंकटेश ने दिखा दिया ट्रेलर!
वेंकटेश अय्यर करोड़ों रुपये बरसने के बाद जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. अब वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी दम दिखाने के लिए तैयार हैं. इसका सबूत उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दिया. दिल्ली द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अय्यर की बैटिंग तो नहीं आई, लेकिन गेंदबाजी में वेंकेश ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. खास बात यह थी कि अय्यर ने ये दोनों विकेट एक ही ओवर में लिए और इसमें एक विकेट दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी का भी था. इन दो विकेटों ने दिल्ली को 146 पर सीमित करने में अहम रोल निभाया. निश्चित ही, अय्यर के इन विकेटों ने केकेआर को बहुत ही खुशी प्रदान की होगी.
Venkatesh Iyer picked up two wickets in a single over in SMAT. 🤯pic.twitter.com/Od4DWdRlwU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2024
पिछले तीन साल में सिर्फ 5 ओवर!
केकेआर के लिए खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने पिछले तीन सीजन में सिर्फ 5 ही ओवर गेंदबाजी की है. और इन पांच ओवरों में उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. लेकिन अब बीस करोड़ से भी ज्यादा की रकम के बाद वेंकटेश के लिए इस रकम से न्याय करना ही सबसे बड़ी चुनौती हो चली है. और शायद यही वजह है कि वह बल्ले के साथ-साथ गेंद की पावर भी अब बढ़ाना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं