विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2022

Sl vs Pak final: फाइनल में भी सस्ते में निपटे, तो सोशल मीडिया ने बनाया बाबर का मजाक, टूर्नामेंट में हुआ इतना बुरा हाल

Sri Lanka vs Pakistan Final: फैंस उम्मीद कर रहे थे कि फाइनल में बाबर (Babar Azam) का बल्ला जरूर बोलेगा, लेकिन हालात वही ढाक के तीन पात ही रहे.

Sl vs Pak final: फाइनल में भी सस्ते में निपटे, तो सोशल मीडिया ने बनाया बाबर का मजाक, टूर्नामेंट में हुआ इतना बुरा हाल
Asia Cup 2022 Final:
नई दिल्ली:

इस कालखंड के महान बल्लेबाजों में से एक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए एशिया कप (Asia Cup 2022) किसी बुरे सपने जैसा रहा. मैच हर मैच उनके चाहने वाले बड़ी-बड़ी उम्मीदें उनसे लगाते रहे, लेकिन हर मैच में प्रशंसकों की उम्मीदें चूर होती रहीं. उम्मीद थीं कि बाबर का बल्ला फाइनल (Asia Cup Final) में जरूर बोलेगा, लेकिन फाइनल में भी उनके बल्ले की बोलती बंद ही रही. श्रीलंका के खिलाफ इस खिताबी जंग में पाक कप्तान सिर्फ पांच ही रन बना सके. और बाबर के लिए एशिया कप एक ऐसा टूर्नामेंट रहा, जिसे न वह याद रखना चाहेंगे और न ही उनके चाहने वाले. बहरहाल, बाबर फ्लॉप हुए, तो सोशल मीडिया ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. आप खुद देखिए. यह देखिए..आलोचक आंकड़ों के साथ हैं. और बाबर के आंकड़े इस एशिया कप में इतने खराब रहे कि पाकिस्तानी मैनेजमेंट को टी20 विश्व कप को लेकर कुछ चिंता तो जरूर हो सकती है. बाबर टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 11.33 के औसत के साथ 68 रन ही बना सके. अब जब हाल ऐसा होगा, तो उन भारतीय फैंस को भी ताने कसने का मौका मिल ही गया, जो विराट का बदला लेने का मौका ढूंढ रहे थे या रह हैं क्योंकि विराट का बल्ला लंबे समय तक खामोश रहा था, तो पाकिस्तानी फैंस ने उनका खासा मजाक उड़ाया था. 

यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप की टीम में इस खिलाड़ी को करना चाहिए शामिल, गावस्कर ने बताया ट्रॉफी जीताने वाले क्रिकेटर का नाम

Babar Azam in Asia Cup 2022:

यह देखिए..

भारतीयों को ताना मारने का मौका मिल गया

रचनात्मक कलाकारों की कमी नहीं है

मीम्स मेकर्स की कल्पना भी वहां तक जाती है, जहां बड़े पंडित नहीं सोच पाते

एशिया कप कहानी तो खैर यही रही है

यह भी पढ़ें:

अब आरपी सिंह ने चुनी अपनी टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम, इन 2 खिलाड़ियों का चयन हैरानी भरा

'ये 4 क्रिकेटर विश्व कप के बाद टी20 फौरमेट से ले सकते हैं संन्यास

'Wasim Akram की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा Asia Cup 2022 का विजेता

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com