SL vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए कुछ और साल क्रिकेट खेलना चाहते हैं रॉस टेलर, बताई यह वजह
न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket team) की इस रोमांचक जीत का श्रेय बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) (44) को भी जाता है. डी ग्रैंडहोम ने रॉस टेलर (Ross Taylor) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
- Shahadat
- Updated: September 03, 2019 12:02 PM IST

हाईलाइट्स
-
29 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली रोस टेलर ने
-
तीन गेंद शेष रहते न्यूजीलैंड टीम ने हासिल किया लक्ष्य
-
इसी में लसिथ मलिंगा ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
SL vs NZ: तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच चुने गए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा कि वह अभी कुछ और साल क्रिकेट खेलना चाहते हैं. रविवार को पल्लेकेले में खेले गए इस मैच में रॉस टेलर 29 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली थी. मैच के बाद टेलर ने कहा, 'यह जानना अच्छा है कि आपकी भूमिका क्या है. हमें बहुत सारे युवा और ऊर्जावान खिलाड़ी मिले हैं और मुझे लगता है कि उन्हें इस ऊर्जा के साथ थोड़े अनुभव की भी जरूरत है. इसलिए अभी मैं कुछ ओर क्रिकेट खेलना चाहता हूं.'
SL vs NZ: श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड ने जीता पहला टी20, रोस टेलर रहे मैन ऑफ द मैच
The two teams shake hands and Ross Taylor is awarded ‘Player of the Match' for his calm 48 runs in the middle order #SLvNZ pic.twitter.com/ZAV2gdY2O7
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 1, 2019
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket team) ने अपने सलामी बल्लेबाजी कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) की धमाकेदार अर्धशतकीय (79) पारी के दम पर चार विकेट खोकर 174 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही और एक समय लगा कि वह निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए तीन गेंद शेष रहते 175 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Promoted
SL vs NZ: टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लसिथ मलिंगा, देखें VIDEO
Time to hear from the Man of the Match @RossLTaylor #SLvNZ pic.twitter.com/PI3lMVpcHm
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 1, 2019
इस बीच कीवी टीम के टी20 कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने टीम की जीत के बारे में कहा, 'हम भाग्यशाली थे कि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. डेरिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसने अभी केवल कुछ ही मैच खेले हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हालांकि हम अपने सबसे अच्छे रूप में नहीं थे. फिर भी इस तरह खेलकर मैच जीतने में सक्षम होना अच्छा है.' सीरीज का दूसरा मैच 4 सितंबर (बुधवार) को कैंडी में खेला जाएगा.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..