SL vs NAM, 4th Match: श्रीलंका ने नामीबिया को सात विकेट से हराकर शुरू किया अभियान

SL vs NAM, 4th Match: मुकाबले में श्रीलंका के लिए जीत तो अहम थी, लेकिन यह भी था कि वह इस मैच से क्या सकारात्मक लेकर आगे बढ़ते हैं. उसके दोनों ओपनरों का फ्लॉप होना श्रीलंका के लिए नकारात्मक रहा

SL vs NAM, 4th Match: श्रीलंका ने नामीबिया को सात विकेट से हराकर शुरू किया अभियान

SL vs NAM, 4th Match: श्रीलंका ने नामीबिया को आसानी से क्रिकेट का ककहरा पढ़ाया

अबुधाबी:

Sri Lanka vs Namibia, 4th Match: वक्त-वक्त की बात है कि साल 1996 की विश्व चैंपियन रही श्रीलंका को अब मुख्य दौर में आने के लिए क्वालीफाइंग मैच खेलने पड़ रहे हैं. बहरहाल, सोमवार को श्रीलंका ने शुरुआती राउंड में नवसिखिया नामीबिया को 7  विकेट से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया. श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 97 रन का ही स्कोर बनाना था जो उसने 13.3 ओवरों में मीलों पहले ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुकाबले में श्रीलंका के लिए जीत तो अहम थी, लेकिन यह भी था कि वह इस मैच से क्या सकारात्मक लेकर आगे बढ़ते हैं. उसके दोनों ओपनरों का फ्लॉप होना श्रीलंका के लिए नकारात्मक रहा. वहीं दिनेश चंडीमल भी फायदा नहीं उठा सके और 5 ही रन बना सके, लेकिन अविष्का फर्नांडो के नाबाद 30 और राजापक्षे के नाबाद 42 रनों से श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली. 

SCORE BOARD

इससे पहले अपने कहीं ज्यादा अनुभवी श्रीलंका के बॉलरों के सामने नामीबिया के बल्लेबाजों का वही हाल हुआ, जिसका अंदाजा फैंस लगा रखे थे. और नामीबिया के बल्लेबाज इस अंदाजे पर खरे उतरे. कुछ हद तक 29 रन बनाने वाले क्रेग विलियम्स और 20 रन बनाने वाले एरामस को छोड़कर. बाकी तो बुरी तरह से पस्त पड़ गए. उसके आठ बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. श्रीलंका के लिए तीक्षणआ ने तीन, जबकि लहिरु कुमारा और हसारंगा ने दो-दो विकेट लिए.श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:

नामीबिया: 1. गेरहार्ड इरामुस (कप्तान) 2. स्टीफन बार्ड 3. जेन ग्रीन (विकेटकीपर) 4. क्रेग विलियम्स 5. डेविड विएसी 6. जेजे स्मिट 7. जैन फ्राइलिंक 8. पिके या फ्रांस 9. जैन निकोल लोफ्टी-इयाटोन 10. रुबेन ट्रंपलेमैन 11. बेरनार्ड स्कॉल्ज 

श्रीलंका: 1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. कुसल परेरा 3. पथुम निसानका 4. दिनेश चंडीमल 5. अविष्का फर्नांडो 6. भनुका राजापक्षे 7. चमिका करुणारत्ने 8. वैनिंदु हसारंगा 9. दुष्मंथा चमीरा 10. महेश ठीक्षणा 11. लहिरु कुमारा
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com