विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2024

Sl vs Ind: रेयान टेन डोशचेट टीम इंडिया से जुड़े, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया शनिवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है. और रेयान चर्चा से उलट पहले ही टीम के साथ जुड़ गए हैं

Sl vs Ind: रेयान टेन डोशचेट टीम इंडिया से जुड़े, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टॉफ के नए सदस्य रेयान डोशचेट
नई दिल्ली:

पिछले सीजन में गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम करने वाले नीदरलैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर रेयान टेन डोशचेट श्रीलंका में बतौर असिस्टेंट कोच हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जुड़ गए हैं. गौतम गंभीर ने सपोर्ट स्टॉफ के लिए रेयान के साथ अभिषेक नायर की भी खास तौर पर मांग की थी. शुरुआत खबरों में यही आया था कि बीसीसीआई स्पोर्ट स्टॉफ के लिए अभिषेक को छोड़कर बाकी नामों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब रेयान टेन डोशचेट के अब श्रीलंका में टीम इंडिया के साथ जुड़ने से साफ है कि बीसीसीआई ने पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज की मांग को स्वीकार कर लिया है. और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में वह घटना घट ही गई, जो पहले कभी नहीं ही घटी थी. 

ऐसा पहली बार हुआ भारतीय क्रिकेट में

इससे पहले जब गंभीर ने सहायक कोच के लिए केकेआर की जीत में ही गंभीर के साथ रहे अभिषेक नायर की मांग की थी, तो बीसीसीआई ने सबसे पहले नायर के ही नाम पर मुहर लगई थी. वहीं, अब रेयान टेन डोशचेट के श्रीलंका पहुंचने के साथ ही गंभीर को एक और मनपसंद साथी मिल गया. इस नई "तस्वीर" के साथ ही ऐसा पहली बार होगा, जब किसी हेड कोच को बीसीसीआई ने दो सहायक कोच प्रदान किए हैं. वहीं, अब यह चर्चा जोर-शोर से हो रही है कि रेयान व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में असिस्टेंट कोच होंगे, तो अभिषेक नायर टेस्ट क्रिकेट में सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे. 

क्या पूरी होगी "गंभीर मांग"

रेयान को श्रीलंका पहुंचने के साथ ही गंभीर की एक और मांग तो पूरी हो गई है. वहीं अब यह देखना होगा कि क्या गौतम को उनका पसंदीदा बॉलिंग और फील्डिंग कोच मिलता है या नहीं. गंभीर ने बॉलिंग कोच के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्न मॉर्केल, तो फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स के नामों की सिफारिश की थी, लेकिन बीसीसीआई ने लगभग साफ कर दिया है कि फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी द्रविड़ के साथ ही काम करने वाले टी. दिलीप ही निभाएंगे. ऐसे में अब यह देखना होगा कि मोर्न मोर्केल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनते हैं या नहीं क्योंकि बोर्ड जहीर खान को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: