
Sri Lanka vs India 1st ODI: शुक्रवार को कोलंबो को प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई हो गया. जीत के लिए 231 रनों का पीछा करते टीम इंडिया की जीत तय दिख रही थी, लेकिन आखिर में 47.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी. मैच टाई (Tai) हो गया, लेकिन करोड़ों फैंस उस समय हैरान रन गए, जब यह बात निकलकर आई कि मुकाबले में सुपर पर लागू नहीं होगा. चलिए जो कहा गया, पहले उस बारे में बता देते हैं कि क्यों मैदानी अंपायरों सुपर ओवर नहीं कराने का फैसला लिया.
इस वजह से नहीं हुआ सुपर ओवर
मैच टाई होने के बाद करोड़ों फैंस इस मुगालते में थे कि अब वह सुपर ओवर का आनंद उठाएंगे. और हालिया टी20 सीरीज की तरह उन्हें एक और मजेदार मैच देखने को मिलेगा, लेकिन जैसे ही यह सामने आया कि सुपर ओवर नहीं होगा, तो इन फैंस ने माथा पकड़ लिया. वजह सामने यह आई कि आईसीसी के नियमों के अनुसार वनडे में सुपर ओवर केवल टूर्नामेंटों में होता, द्विपक्षीय सीरीज में नहीं.

यह है वनडे में सुपर ओवर का नियम: 16.3 के तहत दूसरे सभी मैच-टाई और कोई परिणाम नहीं
16.3.1: टाई
नियम के तहत अगर दोनों पारियां खत्म होने के बाद स्कोर दोनों पारियों में बराबर रहता है, तो सुपर ओवर खेला जाएगा. अगर सुपर ओवर में भी मैच टाई रहता है, तो जब तक कोई असाधारण परिस्थितियां पैदा नहीं होतीं, तो विजेता का फैसला होने तक सुपर ओवर जारी रहेगा. अगर खेल या सुपर ओवर पूरा करने का समय नहीं है, तो मैच टाई होगा
फैंस कर रहे यह बड़ा सवाल
फैंस का बड़ा सवाल यह है कि अभी हाल ही में टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सुपर ओवर फेंक गया था. ऐसे में जब टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सुपर ओवर हो सकता है, तो फिर वनडे में क्यों नहीं हो सकता? वनडे मे टाई होने पर क्यों विजेता तय नहीं होना चाहिए? आखिर वनडे में सुपर ओवर क्यों नहीं होना चाहिए? उम्मीद है कि फैंस की आवाज आईसीसी तक पहुंचेगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं