विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2024

revelation: कप्तान सूर्यकुमार इस खिलाड़ी को चाहते थे टीम में, लेकिन बीसीसीआई ने चयन से किया फैंस को हैरान

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया शनिवार से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबानों से भिड़ेगी

revelation: कप्तान सूर्यकुमार इस खिलाड़ी को चाहते थे टीम में, लेकिन बीसीसीआई ने चयन से किया फैंस को हैरान
नई दिल्ली:

Team India's big revelation: शनिवार से मेजबान श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज शुरू हो  रही है. और इसके तहत टी-20  और वनडे मैच खेले जाएंगे. दोनों ही सीरीज में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे, जिन्हें लेकर करोड़ों क्रिकेट फैंस में बहुत ही ज्यादा उत्साह है. एक बड़ी वजह यह भी है कि इस सीरीज में टीम नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir). अब जबकि सीरीज शुरू ही होने को है, तो एक बड़ा खुलासा टीम चयन को लेकर हुआ है. भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ था. और इस टीम में कुछ दावेदार चुक गए थे, तो कुछ ऐसे चयन भी रहे, जिसने करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया था. 

रियान पराग के चयन से हैरान थे फैंस

जहां कई दावेदार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली थी, तो वहीं पिछले एक साल घरेलू क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को दोनों ही फॉर्मेटों में टीम में जगह बनाने में सफल रहे. शुरुआत में पराग का चयन बीसीसीआई की लॉंग-टर्म पॉलिसी समझा गया, लेकिन अब एक अग्रणी अखबार के अनुसार एक अलग ही वजह सामने आ रही है.

इस वजह से नहीं पूरी हुई सूर्या की मांग

दरअसल कप्तान सूर्यकुमार टीम में भविष्य के बड़े स्टार और लेफ्टी बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में चाहते थे, लेकिन तिलक का चोटिल होना  पराग के लिए वरदान बन गया. हालांकि, सेलेक्टर्स पराग के ऑलराउंड प्रदर्शन और बढ़ी खेल की समझ से खासे प्रभावित थे. बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, "पराग बहुत ही प्रतिभाशाली हैं. और कई पहलुओं से उन्होंने अपने रवैये में खासा सुधार किया है. अब वह पिच पर ठहरने की ओर देखता है. वहीं, वह उपयोगी बॉलर और अच्छा फील्डर भी है. यह बात पराग की अहमियत को बढ़ा देती है. सेलेक्टर्स उन्हें भविष्य के लिए तराशाना चाहते हैं."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: