
Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)एक बड़ा प्वाइंट तो यह साबित किया ही कि भले ही कोई फॉर्मेट विशेष का महान बल्लेबाज कुछ समय के लिए ब्रेक ले ले, लेकिन इससे उसके बल्ले पर रत्ती भर भी जंग नहीं लगता. इसका सबूत दोनों शुरुआती वनडे मैचों में रोहित के आतिशी अर्द्धशतक हैं. इनमें उन्होंने मानो वहीं से शुरुआत की, जहां कुछ दिन पहले टी20 विश्व कप में छोड़ा था. जब रोहित के चाहने वाले उम्मीद कर रहे थे कि उनके हीरो का बल्ला लगातार तीसरा अर्द्धशतक भी जड़ेगा, तो रोहित 20 गेंदों पर तेज 36 रन बनाकर आउट हो गए.
आंकड़े हो गए और खराब!
रोहित को शिकार बनाया श्रीलंका के युवा स्टार 21 साल के डुनिथ वेलगेज ने. और साबित फिर से हुआ कि रोहित को लेफ्ट-आर्म स्पिनर के सामने खासी दिक्कत तो होती है, तो वहीं वेलगेज तो उनका "विशेष ख्याल' रखते हैं. दोनों को पांच बार आमना-आमना हुआ. रोहित यूं तो वेलगेज की 48 गेंद ही खेले, लेकिन आउट हुए तीन बार. मतलब करीब 17 का औसत और 108.33 का स्ट्राइक-रेट. तीसरे वनडे से वेलगेज ने अपने खिलाफ रोहित के आंकड़ों को और खराब कर दिया.
शुरुआती वनडे बनांगे प्लेयर ऑफ द सीरीज?
रोहित के चाहने वालों को भरोसा है कि उनका हीरो वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकता है. पहले वनडे में भारतीय कप्तान ने वेलगेज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 47 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. और टाई छूटे इस मुकाबले के बाद जब भारत दूसरे वनडे में 32 रन से जीता, तो भी रोहित ने 44 गेंदों र 64 रन जड़ दिए. प्रदर्शन तो बहुत ही उम्दा है..अब रोहित बनते हैं या नहीं, यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं