क्रुणाल केस के बाद इन 5 खिलाड़ियों की निकली लॉटरी, बीसीसीआई ने भारतीय टीम का हिस्सा बनाया

Sl vs Ind 2nd T20I: क्रुणाल की स्थिति कुछ खिलाड़ियों के लिए गम लेकर आयी, तो कुछ के लिए यह खुशी का सबब बन गयी और उन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका लिया गया, जिन्होंने शायद ही कभी सोचा हो कि वे इतनी जल्द भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ये हालात विशेष हैं.

क्रुणाल केस के बाद इन 5 खिलाड़ियों की निकली  लॉटरी, बीसीसीआई ने भारतीय टीम का हिस्सा बनाया

Sl vs Ind 2nd T20I: अब अर्शदीप भी श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा हैं

खास बातें

  • कहीं खुशी, कहीं गम!
  • क्रुणाल को कोविड हुआ, सजा मिली कइयों को
  • बदल गयी भारतीय टीम की तस्वीर
नयी दिल्ली:

मंगलवार को भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कोविड-19 पॉजिटिव क्या निकले, एक दिन ही मैच ही नहीं टला, बल्कि उनके संपर्क में आने वाले कई खिलाड़ी भी पूरी सीरीज से बाहर हो गए. मतलब ये वीरवार को खेले जान वाले सीरीज के आखिरी और तीसरी मुकाबले में भी नहीं खेल  पाएंगे. हालात ऐसे रहे कि पहले टी20 में नहीं खेले दीपक चाहर  और मनीष पांडे को भी दूसरे मैच के लिए इलेवन में शामिल नहीं किया गया. बहरहाल, क्रुणाल की स्थिति कुछ खिलाड़ियों के लिए गम लेकर आयी, तो कुछ के लिए यह खुशी का सबब बन गयी और उन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका लिया गया, जिन्होंने शायद ही कभी सोचा हो कि वे इतनी जल्द भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ये हालात विशेष हैं. इन्हीं हालात के तहत करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को श्रीलंका भेजा गया और अब इनका वहां रहना भारत के लिए काम आ गया. कुल मिलाकर हालात के चलते दूसरे टी20 मुकाबले से भारत के नियमित 9 खिलाड़ी बाहर हो गए. इसमें इंग्लैंड दौरे पर गए सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ भी शामिल रहे. हालात ऐसे रहे कि भारत 6 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा क्योंकि उपलब्ध ही 11 खिलाड़ी थे. 

ये ताजा हालात ही थे कि दूसरे टी20 मुकाबले में चार खिलाड़ियों नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायवाड़ और लेफ्टी सीमर चेतन सकारिया को अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का आगाज करने का मौका मिला, तो वहीं कुछ और खिलाड़ियों को भारतीय  टीम का हिस्सा बनने का मौका मिल गया. अगर क्रुणाल कोविड-19 पीड़ित नहीं होते, तो इन खिलाड़ियों को शायद ही मौका मिलता, लेकिन भाग्य की भी अपनी भूमिका होती है. 

कुछ ऐसा ही भाग्य उन खिलाड़ियों के हिस्से में आया, जो टीम के साथ श्रीलंका नेट बॉलर बनकर गए थे. टीम मैनेजेमेंट के अनुरोध पर चयन समिति ने श्रीलंका में ही टीम के साथ गए पांच नेट बॉलर इशान पोरेल, संदीप वैरियर, अर्शदीप सिंह, आर. साई किशोर और सिमरजीत सिंह को शेष सीरीज मतलब वीरवार को खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले तक के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले ही मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी​