विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2024

SL vs IND 2nd T20I: "भविष्य में हम इसी के साथ...", सीरीज सुनिश्चित करने के बाद सूर्यकुमार ने दुनिया भर की टीमों को चेताया

Suryakumar Yadav: दूसरे टी20 में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ा इशारा कर दिया है. बल्ले से भी और फिर बयान से भी

SL vs IND 2nd T20I: "भविष्य में हम इसी के साथ...", सीरीज सुनिश्चित करने के बाद सूर्यकुमार ने दुनिया भर की टीमों को चेताया
Suryakumar Yadav's blistering innning: सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 में भी अहम पारी खेली
नई दिल्ली:

शुरुआती दोनों ही मैच जीतकर सीरीज भारत के लिए सुनिश्चित करने वाले टी20 टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीत के बाद दुनिया भर की टीमों को एक तरह से वॉर्निंग देते हुए कहा कि हमने टूर्नामेंट से पहले ही तय किया था कि हमें किस तरह की क्रिकेट खेलनी है. यही वह शैली है, जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं. मतलब नए कप्तान ने दुनिया को साफ-साफ बता दिया है कि यह नई टीम इंडिया इसी अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई करेगी. 

सूर्या ने कहा कि जिस तरह का मौसम दूसरे मैच में था, तो यहां 160 के आस-पास का स्कोर बढ़िया रहता. यहां बारिश ने हमारी मादद की. जिस अंदाज में हमने बल्लेबाजी की, वह बहुत ही शानदार था. आखिरी मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम इस बारे में विचार-विमर्श करेंगे और फैसला लेंगे. मैं साथी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खुश हूं. उन्होंने मुश्किल हालात में शानदार मनोदशा और व्यक्त्वि का प्रदर्शन किया. 

वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार झटकने वाले रवि बिश्नोई ने कहा कि पहले मैच के मुकाबले यह पिच थोड़ा अलग थी. यहां थोड़ा घुमाव मिल रहा था. पहली पाली में यह स्पिनरों की मदद कर रही थी और मैं अपने प्लान से जुड़ा रहा.  आखिरी ओवरों में बॉलिंग के सवाल पर बिश्नोई ने कहा कि मुझे गुगली गेंद फेंकना बहुत ही पसंद है, तो वहीं स्लॉग ओवरों में बॉलिंग करना भी एक अच्छी जिम्मेदारी है. इसका अर्थ यह है कि कप्तान और प्रबंधन का मुझमें भरोसा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: