Sl vs Ind 1st T20I: पृथ्वी का हुआ खराब आगाज, तो सोशल मीडिया पर आयी रचनात्मक memes की बाढ़

Sl vs Ind 1st T120I: किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह करियर के पहले ही मैच में ऐसा प्रदर्शन करे कि वह यादगार बन जाए, लेकिन पृथ्वी शॉ का टी20 का आगाड टेस्ट करियर जैसा नहीं रहा और एक बुरे सपने में तब्दील हो गया.

Sl vs Ind 1st T20I: पृथ्वी का हुआ खराब आगाज, तो सोशल मीडिया पर आयी रचनात्मक memes की बाढ़

Sri Lanka vs India 1st T20I: पृथ्वी को एक बार फिर पता चला होगा कि क्रिकेट कितना क्रूर है

खास बातें

  • पृथ्वी का टी20 में खराब आगाज
  • पारी की पहली ही गेंद पर आउट हुए पृथ्वी
  • पृथ्वी पस्त, चमीरा मस्त!
नई दिल्ली:

रविवार का दिन भारतीय युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए बहुत बड़ा दिन था. एक दिन पहले ही इस युवा ओपर को सूर्यकुमार यादव के साथ इंग्लैंड दौरे पर भेजने का  फैसला किया गया, तो रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत हुई. यह बात थोड़ी अजीब सी लग सकती है क्योंकि पृथ्वी काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैं, लेकिन इसे बीसीसीआई का खराब मैनेजमेंट का कह सकते हैं या पृथ्वी की बदनसीबी कि उनका टी20 करियर उम्मीदों के हिसाब से खासा देरी से शुरू हुआ. बहरहाल, जब शुरू हुआ तो यह अच्छा नहीं रहा और पृथ्वी पिच की मिट्टी की सुगंध नथूनों तक पहुंचने से पहले ही पवेलियन लौट गए. 

पृथ्वी के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत खराब रही, जब वह चमीरा की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. और पृथ्वी आउट क्या हुए कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गयी. 

वास्तव में पृथ्वी की मनोदशा कुछ ऐसाी ही रही होगी


निश्चित ही,पृथ्वी शॉ बहुत ही ज्यादा दुखी होंगे

इलेवन बनाने के नियम ही ऐसे हैं कि फैंस की हालत कुछ ऐसी ही हुयी होगी

पर इसके बावजूदपैंस का पूरा भरोसा पृथ्वी में हैं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ ही दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी. ​