
श्रीलंका को हाल ही में वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी देने के बाद टीम धवन (Shikhar Dhawan) के युवा तुर्क आज मेजबानों को टी20 में भी मात देने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. करोड़ों फैंस चर्चा इस को लेकर कर रहे हैं कि आज के मुकाबले में भारतीय इलेवन क्या होगी. और इलेवन की चर्चा दिग्गज भी कर रहे हैं. धवन की इलेवन क्या होगी, यह तो 7:30 बजे टॉस के बाद ही पता चलेगा, लेकिन आकाश चोपड़ा ने तो अपनी इलेवन चुन ली है.
चोपड़ा ने वनडे की तरह ही पारी की शुरुआत के लिए धवन और शॉ को चुना है. वहीं, चोपड़ा ने मनीष पांडे की जगह देवदत्त पडिक्कल को इलेवन में जगह दी है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इशान किशन का नाम इलेवन से गायब है. और ऐसा लगता नहीं है कि इशान को जगह नहीं मिलेगी, लेकिन यह आकाश की इलेवन है.
इस वजह से भुवनेश्वर कुमार को पृथ्वी और सूर्यकुमार के साथ नहीं भेजा गया इंग्लैंड
चोपड़ा ने कहा कि पांडे को उन्होंने नहीं चुना है क्योंकि वह वनडे सीरीज में रन बनाने में विफल रहे, तो वह विश्व कप केलिए टी-20 टीम में भी जगह बनाते नहीं दिख रहे. वहीं इशान को लेकर चोपड़ा बोले कि इशान ने पिछले टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अहम भूमिका निभायी थी, लेकिन पिछले मैच में सैमसन ने 46 रन बनाए. दोनों में से किसी को भी बाहर बैठाना सही नहीं होगा, लेकिन मैं संजू को इलेवन में चुनूंगा क्योंकि वह पिछले मैच में रन बनाकर आ रहे हैं. चलिए आकाश चोपड़ा की आज की फाइनल XI पर नजर दौड़ा ले:
आखिरकार नाम हुए साफ, अब इंग्लैंड तीन नहीं, बल्कि ये दो खिलाड़ी जाएंगे
1. शिखर धवन (कप्तान) 2. पृथ्वी शॉ 3. देवदत्त पडिक्कल 4. सूर्यकुमार यादव 5. संजू सैमसन 6. हार्दिक पंड्या 7. क्रुणाल पंड्या 8. वरुण चक्रवर्ती 9. युजवेंद्र चहल 10. भुवनेश्वर कुमार 11. दीपक चाहर
..तो देखते हैं कि जब कुछ देर बाद मैच होगा, तो आकश चोपड़ा की इलेवन भारत से कितनी मिलती और उनकी पसंद के कितने खिलाड़ियों को इलेवन में जगह मिलती है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज के बारे में एनडीटीवी से खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं