SL vs Eng, 2nd Test, 3rd Day: जो रूट ने जड़ा शतक, इंग्लैंड 278 रन की बढ़त पर

SL vs Eng, 2nd Test, 3rd Day: जो रूट ने जड़ा शतक, इंग्लैंड 278 रन की बढ़त पर

SL vs Eng, 2nd Test: देखने वाली बात अब यह है कि श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

खास बातें

  • इंग्लैंड दूसरी पारी में 9 विकेट पर 324 रन, जो रूट 124, फोक्स 51*
  • अकिला धनंयज ने चटकाए 106 पर छह विकेट
  • क्या जीत दिला पाएंगे श्रीलंकाई बल्लेबाज?
कैंडी :

कप्तान जोए रूट (124) के करियर के 15वें शतक से इंग्लैंड ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया. इंग्लैंड के पास अब तक 278 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसका एक विकेट शेष है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए थे और उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड की टीम इस तरह पहली पारी के आधार पर 46 रन से पीछे थी. मेहमान टीम ने वीरवार को 1 ओवर बल्लेबाजी की थी लेकिन वह खाता नहीं खोल पाई थी.

तीसरे दिन उसे जैक लीच (1) के रूप में तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा. इसके बाद रॉरी बर्न्‍स (59) ने कीटन जेनिंग्स (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाला. जेनिंग्स के आउट के आउट होने के बाद बर्न्‍स भी 108 के स्कोर पर चलते बने. उन्होंने 66 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. बेन स्टोक्स (0) भी अगले ही ओवर में आउट हो गए. यहां से फिर रूट ने जोस बटलर (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी को इंग्लैंड को मजबूती दी. इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट मोइन अली (10) के रूप में खोया.

यह भी पढ़े: SL vs ENG, 2nd Test, 2nd Day: श्रीलंका ने हासिल की बढ़त, पर 'इस वजह' से लगी पेनल्टी​


अली के आउट होने के बाद रूट ने एक बार टीम को संभालने का जिम्मा उठाया. उन्होंने बेन फोक्स (नाबाद 51) के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े. रूट इसके बाद टीम के 301 के स्कोर पर अकिला धनंजय की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. रूट ने 146 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. फोक्स 102 गेंदों पर अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. फोक्स के साथ जेम्स एंडरसन दो गेंदों पर एक चौका लगाकर नाबाद लौटे.

VIDEO:  जानिए कि धोनी को टी-20 टीम से बाहर होने पर क्या कहा क्रिकेट पंडितों ने

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका की ओर से अकिला धनंयज ने छह, दिलरुवान परेरा ने दो और मलिंदा पुष्पकुमारा ने अब तक एक विकेट हासिल किए हैं.