विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2021

SL vs Eng, 1st Test: कुसल मेंडिस ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स

SL vs Eng, 1st Test:इंग्लैंड के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट में कुसल मेंडिस (kusal Medis) ऐसे रिकॉर्ड की  चपेट में आ गए, जिसके बारे में उन्होंने एक बार को सपने में भी नहीं सोचा होगा, लेकिन ऐसा होता है! क्रिकेट बड़ों-बडों को आइना दिखा देती है, फिर ये तो कुसल मेंडिंस हैं !

SL vs Eng, 1st Test: कुसल मेंडिस ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स
Sri Lanka vs England, 1st Test: कुसल मेंडिस की फाइल फोटो
गॉल:

हालिया समय में क्रिकेट ने अपने मजेदार रूप दिखाए हैं. भले ही कोविड-19 (Covid-19) के बाद क्रिकेट अभी भी पूरी तरह मैदान पर वापसी के लिए रेंग रही हो, लेकिन इस दौरान भी उसने दिखाया कि यह कितनी रोमांचक है. उदाहरण के तौर पर पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में मेहमानों का 36 पर आउट हो जाना और अब कुसल मेंडिस (Kusal Medndis) का अनचाहा रिकॉर्ड. इंग्लैंड के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट में कुसल मेंडिस (kusal Medis) ऐसे रिकॉर्ड की  चपेट में आ गए, जिसके बारे में उन्होंने एक बार को सपने में भी नहीं सोचा होगा, लेकिन ऐसा होता है! क्रिकेट बड़ों-बडों को आइना दिखा देती है, फिर ये तो कुसल मेंडिंस हैं ! कुसल मेंडिंस (Kusal Medndis) को स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर ने लपका, तो यह लगातार चौथा बार रहा, जब वह खाता नहीं खोल सके. और इसी के साथ ही कुसल मेंडिस टेस्ट इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिनके हिस्से में यह अनचाहा रिकॉर्ड आया. 

बता दें कि लगातार पांच पारियों में आउट होने वाले कुल तीन खिलाड़ी हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के आरजी होलैंड, पाकिस्तान के गेंदबाज रहे मोम्मद आसिफ और भारत के अजीत अगरकर हैं, जबकि कुसल मेंडिस कुल मिलाकर टेस्ट इतिहास में 27वें ऐसे खिलाड़ी हो गए हैं, जो लगातार चार पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं. इसमें से ज्यादातर पुछल्ले मतलब निचले क्रम में बल्लेबाज हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें पंकज राय और मोहिंदर अमरनाथ जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल है.

ये देखिए कि रचनात्मकता कहां-कहां पहुंच जाती है !

इस अंदाज के भी क्या कहने !

ये नमूना देखिए!

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: